डीडवाना-कुचामन : अजमेर-जयपुर नेशनल हाईवे पर बुधवार देर रात हुए भीषण सड़क हादसे में डीडवाना-कुचामन जिले के चौसला गांव के चार युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. पांचों युवक निजी कार से सांवलिया सेठ के दर्शन के लिए रवाना हुए थे, लेकिन अजमेर जिले के मांगलियावास थाना क्षेत्र के लामाना गांव के पास यह भयावह दुर्घटना हो गई.
हादसा बुधवार-गुरुवार रात करीब 2:15 बजे हुआ. नेशनल हाईवे-48 पर अजमेर से ब्यावर की ओर जा रही कार अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई और गलत दिशा में जाकर सामने से आ रहे वाहन से भिड़ गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए.
इस दुर्घटना में चौसला गांव के सूरज पुत्र मोहनलाल, बजरंगलाल पुत्र रामलाल, प्रेमचंद पुत्र बोदूराम प्रजापत और कमलेश पुत्र भंवरलाल जाट की मौके पर ही मौत हो गई. पांचवां युवक गंभीर रूप से घायल हुआ, जिसे मांगलियावास पुलिस द्वारा तुरंत 108 एम्बुलेंस से नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया. उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.
घटना की जानकारी मिलने पर मांगलियावास पुलिस ने चौसला सरपंच प्रतिनिधि को सूचना दी. सूचना मिलते ही परिजन और ग्रामीण बड़ी संख्या में अजमेर पहुंचे. चारों शवों को पोस्टमार्टम के लिए अजमेर के राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखा गया है.
गांव में पसरा मातम, नहीं जले चूल्हे
जैसे ही यह दुखद खबर गुरुवार सुबह चौसला गांव पहुंची, पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई. हर आंख नम हो उठी. ग्रामवासी राजेश गुर्जर ने बताया कि पांचों युवक न केवल मेहनती और जीवंत थे, बल्कि समाजसेवा में भी सक्रिय रहते थे। उनकी असमय मौत से पूरा गांव स्तब्ध है. सुबह से किसी भी घर में चूल्हा नहीं जला, हर गली में सन्नाटा पसरा रहा.
मृतक युवकों की उम्र 25 से 30 वर्ष के बीच थी. हादसे के बाद गांव में गमगीन माहौल है और शोक संतप्त परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. ग्रामीणों ने प्रशासन से मृतकों के परिवारों को आर्थिक सहायता और घायल युवक के बेहतर इलाज की मांग की है.