Uttar Pradesh: पांचवी पास चला रहा था डॉक्टर की दुकान, जनता की जान के साथ कर रहा था खिलवाड़, हुई कार्रवाई

Uttar Pradesh: बरेली जिले से एक बड़ा मामला सामने आया है जिसमें पांचवी पास झोलाछाप अवैध क्लिनिक चल रहा था एसडीएम मीरगंज तृप्ति गुप्ता के निर्देश पर बुधवार को स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने फतेहगंज पश्चिमी स्थित संचालित क्लीनिक पर छापेमारी की छापेमारी के दौरान टीम ने मौके से बिना वैध डिग्री करते पाए गए वसीम अहमद को हिरासत में ले लिया है और 97 बोतल होम्योपैथिक दवाएं जप्त की हैं.

Advertisement1

स्वास्थ्य विभाग की टीम में शामिल प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सतीश कुमार राजकीय चिकित्सा फरीदपुर, वरिष्ठ होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अशोक टीम के साथ बुधवार शाम को फतेहगंज पश्चिमी पहुंचे उसके बाद टीम में दरोगा पुनीत मेहरा के साथ क्लीनिक के स्थान पर दविश दी मौके पर मौजूद वसीम अहमद अंसारी जाफरी पुत्र मुनव्वर अहमद निवासी मोहल्ला सराय फतेहगंज पश्चिमी क्लिनिक चलत रहा था पूछताछ में उसने बताया कि वह मात्र कक्षा 5 तक पढ़ा हुआ है और उसके पास कोई भी मान्य चिकित्सा प्रमाण पत्र नहीं है उसके बाद भी वह लंबे समय से लोगों का इलाज कर रहा है. वसीम के कब्जे से कुल 97 खुली बोतल मिली है जिनमें 100 एमएल और 30 एमएल की होम्योपैथिक औषधि शामिल थी सभी दवाएं बिना किसी वैध लाइसेंस के मरीजों को दी जा रही थी.

जनता की जान के साथ खिलवाड़

जांच आख्या में साफ लिखा गया है कि वसीम द्वारा आमजन के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है वह इलाज के बहाने उनकी जिंदगी दांव पर लगा रहा था इस मामले में वसीम ने अपने गुनाह को कबूल भी कर लिया है जिसके आधार पर उसके खिलाफ प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सतीश कुमार ने मुकदमा दर्ज कराया है.

Advertisements
Advertisement