विजय नगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने मंगलवार रात चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया, जो एक खंडहर में चोरी का कीमती सामान छिपाकर निकालने आए थे। पुलिस को सूचना मिली कि कुछ संदिग्ध युवक पीएनटी कॉलोनी के एक खाली खंडहर में घुसे हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों को घेरकर पकड़ा। उनके पास से विदेशी मुद्रा, हीरे का हार और लाखों के सोने-चांदी के जेवरात बरामद किए गए।
पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपितों ने कुछ दिन पहले विजय नगर क्षेत्र के तीन घरों में चोरी की थी। उन्होंने चुराए गए 25 लाख रुपये के आभूषणों और नकदी को खंडहर और अपने घरों में छिपा दिया था। नकदी लेकर वे महाराष्ट्र भाग गए थे। पुलिस को संदेह होने पर एक टीम नागपुर भेजी गई। भनक लगने पर चारों नागपुर से सिवनी और फिर जबलपुर लौट आए, लेकिन खंडहर से सामान निकालते समय ही पकड़ लिए गए।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम
1. विकास रजक उर्फ विक्की (30), निवासी ग्रीन सिटी, माढ़ोताल
2. महेंद्र पटेल उर्फ पिलई/राहुल (35), निवासी संजय नगर, अधारताल
3. जितेंद्र विश्वकर्मा उर्फ जित्तू (34), निवासी बढ़ई मोहल्ला, बेलबाग
4. प्रदीप विश्वकर्मा उर्फ दीपू (31), निवासी राजीव गांधी नगर, चेरीताल
इन चारों ने मिलकर एक गैंग बनाई थी। वे दिन में रैकी करते थे, सूने मकानों को चिन्हित कर रात में वारदात करते थे। गैंग के दो सदस्य घर के बाहर निगरानी रखते, जबकि दो ताला तोड़कर अंदर जाते और मिनटों में कीमती सामान लेकर निकल जाते।
बरामदगी में क्या-क्या मिला?
- अमेरिका, सऊदी अरब और यूएई की करेंसी
- हीरे का हार
- सोने-चांदी के जेवरात
- एक मोपेड (MP20 ZW 1242)
आपराधियों के नाम
प्रदीप पर 19, विकास पर 6 और महेंद्र पर 1 मामला पहले से दर्ज है। जितेंद्र का आपराधिक रिकॉर्ड अभी सामने आ रहा है। चारों से शहर की अन्य चोरी की घटनाओं के बारे में पूछताछ जारी है।
पुलिस ने बताया कि आरोपित चोरी की रकम को आपस में बांटकर अलग-अलग जगह छिपाते थे, ताकि पकड़े जाने की स्थिति में पूरी बरामदगी न हो सके।