कांवड़ यात्रा में हॉकी स्टिक, डंडा और त्रिशूल लेकर नहीं चल पाएंगे कांवड़िये, लगा बैन

कांवड़ यात्रा के दौरान हो रही मारपीट की घटनाओं और दुर्घटनाओं के मद्देनजर अब यूपी पुलिस ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है. सहारनपुर रेंज के डीआईजी अभिषेक सिंह ने कांवड़ यात्रा को लेकर बने नियमों का सख्ती से पालन करवाने का अधिकारियों को निर्देश दिया है. डाक कांवड़ को लेकर भी सख्त निर्देश जारी किए गए हैं.

Advertisement1

सहारनपुर, शामली, और मुजफ्फरनगर की ओर से कांवड़ यात्रा में कांवड़ियों के लाठी-डंडे, त्रिशूल और हॉकी स्टिक लेकर चलने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है. इसके अलावा बिना साइलेंसर की बाइक भी पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दी गई है. सहारनपुर रेंज के डीआईजी अभिषेक सिंह ने रेंज के अधिकारियों से निर्देशों कांवड़ यात्रियों से कड़ाई से पालन कराने को कहा है.

कांवडियों से नियमों का पालन कराएं- DIG

डीआईजी अभिषेक सिंह ने सहारनपुर, शामली और मुजफ्फरनगर के अधिकारियों के साथ-साथ कांवड़ यात्रा संघ से जुड़े लोगों से वीडियो कॉफ्रेंन्स के माध्यम से मीटिंग की. इसमें उन्होंने सभी से डाक कांवड़ ओर पैदल चलने वाले कांवड़ियों के लिए जो नियम बनाए गए हैं, उन सभी नियमों का पालन कांवड़ यात्रियों से करवाने के लिए कहा.

बिना साइलेंसर की बाइक का न करें उपयोग

अभिषेक सिंह ने कहा कि कोई भी कांवड यात्री यात्रा में हॉकी स्टिक, त्रिशूल, लाठी-डंडे लेकर ना चले. इसके अलावा कुछ डाक कांवड़ यात्री बिना साइलेंसर की बाइक से जाते हैं, जिसकी वजह से दुर्घटनाएं हो जाती हैं. ऐसे लोग ऐसी बाइक का बिल्कुल प्रयोग ना करें वर्ना उन बाइकों को जब्त भी किया जा सकता है. बड़े वाहनों के जरिए कांवड़ लाने वाले लोग उसका साइज और डीजे की लंबाई-चौड़ाई का ध्यान रखें. गौरतलब है कि इन दिनों कांवड़ यात्रा चल रही है. उत्तर प्रदेश में जगह-जगह पर लोग कांवड़ लेकर जा रहे हैं.

Advertisements
Advertisement