प्रदेश में रिश्वत लेने वाले सरकारी कर्मचारियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) लगातार कार्रवाई कर रही है। एसीबी ने जांजगीर-चांपा जिले में कार्रवाई करते हुए एक पटवारी को 20,000 रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। आरोपी पटवारी जमीन बटांकन के लिए रिश्वत मांग रहा था।
जानकारी के अनुसार, एसीबी द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपी पटवारी का नाम बालमुकुंद राठौर है। जो जिले के धाराशिव पुटपुरा गांव में पदस्थ है। आरोपी ने जमीन बटांकन व दुरुस्ती के नाम पर एक ग्रामीण से रिश्वत की मांग की थी। जिसकी ग्रामीण ने भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो में शिकायत कर दी।
ग्रामीण की शिकायत पर कार्रवाई
पीड़ित ग्रामीण ने मामले की शिकायत एसीबी से की जिसके बाद टीम ने योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई करते हुए आरोपी पटवारी को रिश्वत लेते समय पकड़ लिया। इस कार्रवाई के पश्चात आरोपी के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया गया है।
मामले में आगे की वैधानिक प्रक्रिया की जा रही है। भ्रष्टाचार के खिलाफ एसीबी की यह कार्रवाई आमजन को न्याय दिलाने और प्रशासनिक व्यवस्था में पारदर्शिता लाने की दिशा में एक मजबूत कदम है।
बता दें कि राज्य के अलग-अलग जिलों में रिश्वतखोर और भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ शिकायत मिलने पर एसीबी की टीम कार्रवाई करती है। हाल हीं में एसीबी की टीम ने अंबिकापुर में कार्रवाई करते हुए एक पटवारी को 15 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा था।