डॉली का सांपों से क्या रिश्ता? एक ही जगह पर 7 बार डस चुके; फिर भी बच गई जान… 3 साल से काट रहे

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में एक अनोखा मामला सामने आया है जहां एक युवती को तीन साल में सांपों ने एक ही जगह पर सात बार डसा है. हर बार युवती का इलाज करवा कर उसके परिजन उसकी जिंदगी बचा लेते हैं. बीते दिन एक बार फिर युवती को एक सांप ने काट लिया. परिजनों ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी हालत ठीक बताई जा रही है. बार-बार सांपों का शिकार युवती अब लोगों के बीच कौतूहल का विषय बन गई है.

Advertisement

मामला राठ कोतवाली के इटायल गांव का है जहां रहने वाले भवानीदीन सैनी की 16 वर्षीय बेटी डॉली को पिछले तीन साल में सात बार अलग-अलग स्थानों पर सांपों ने डसा, वो भी केवल उसकी एक ही अंगुली में, जिसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ने पर उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया जाता है. जहां इलाज के बाद वो स्वस्थ्य हो जाती है. सांपों के काटने के बाद उसकी उंगुली में सांपों के दांत भी दिखाई पड़ते हैं. बार-बार युवती के साथ हो रही इस घटना से उसके परिजन दहशत में हैं और जगह-जगह झाड़ फूंक करवा कर उसे सांपों से बचाने की कोशिश करते हैं, लेकीन सांप उसे अपना निशाना बनाने से नहीं चूकते.

युवती को तीन साल में सात बार काटा

युवती डॉली को 13 वर्ष की आयु में पहली बार खेत में काम करने के दौरान सांप ने काटा था, फिर दीपावली के बाद भाई दूज के दिन भी उसी उंगली में सांप ने काट लिया था, फिर वो अपनी बहन की ससुराल चली गई. जहां फिर सांप ने उसी उंगली में काट लिया. युवती की मां अहिल्या रानी की माने तो इस तरह उसे 7 बार सांप काट चुके हैं वो भी एक ही अंगुली में, हर बार सही समय पर इलाज करवाने से उसकी जान बच जाती है. इसी के चलते अब परिजन उसको लेकर चिंता में रहते हैं.

सपने में अक्सर दिखते हैं सांप

युवती की मां अहिल्या रानी की माने तो बार-बार सांपों द्वारा बेटी को काटे जाने से वो खुद हैरान और परेशान हैं. रात को सोने के दौरान उसे अक्सर सांपों के काटने के सपने आते हैं, जिसके बाद बेटी के मुंह से झाग निकलने लगता है और उसका इलाज करवाना पड़ता है. उसे लगता है कि सांप उसे यहां भी काटते हैं और सपने में भी काटते हैं. तांत्रिकों और झाड़फूंक करने वालो को भी दिखाया है लेकीन उनकी बेटी को अभी तक कोई राहत नहीं मिली है. एक ही युवती को सात बार सांपों द्वारा काटने के चलते डोली अब चर्चा का विषय बन गई है. कोई इसे दैवीय आपदा से तो, कोई पुराने जन्म से जोड़कर देख रहे हैं.

Advertisements