सीधी में मूसलाधार बारिश का कहर: 24 घंटे से जनजीवन अस्त-व्यस्त, घरों में घुसा पानी!

सीधी : जिले में निरंतर 24 घंटे से तेज बारिश की वजह से लोगों का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है लोगों के घरों में पानी घुसता नजर आ रहा है जिसकी वजह से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

Advertisement1

 

दरअसल पूरा मामला सीधी जिले के ग्राम चमरोहा का बताया जा रहा है जहां सीधी जिले में पिछले 24 घंटे से निरंतर हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से लोगों के घरों में पानी घुसता जा रहा है जिसकी वजह से आमजन काफी परेशान है लोगों के द्वारा अपने घरों से पानी बाहर निकलने का प्रयास किया जा रहा है जानकारी के मुताबिक नाली का निर्माण कर ना होने की वजह से पूरा मामला निकलकर सामने आया है जिसकी वजह से जनता काफी परेशान है और काफी परेशानी हो रही है.

 

बता दें की सीधी जिले के सिहावल क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चमरोहा का मामला सामने आया है जहां बारिश की वजह से लोगों का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है और काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है सीधी जिले में इतनी तेज बारिश हुई है कि सभी नदी नाले उफान पर है प्रशासन के द्वारा अलर्ट जारी किया गया है उनके द्वारा सभी को सावधानी बरतने की बात कही गई है ताकि जीवन सुरक्षित रहे.

Advertisements
Advertisement