Uttar Pradesh: कटान के किनारे ना जाए नदी से 100 मीटर दूर रहें, जलस्तर बढ़ने की चेतावनी, लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का निर्देश

 

Advertisement1

Uttar Pradesh: जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने जनपद के ग्राम चकी नौरंगा बाढ़ क्षेत्र का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने काटन होने एवं बाढ़ के पानी बढ़ने के संबंध में स्थानीय लोगों से वार्ता की. आप को बतादे कि नदियों के बढ़ते जलस्तर पर डीएम ने अपनी निगाहें टिका रखी है लगातार बाढ़ क्षेत्रों का दौरा कर जायजा ले रहे है.

एसडीएम बैरिया को निर्देश दिए की ग्राम चकी नौरंगा में पुलिस बल की तैनाती एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम की तैनाती किया जाए. साथ ही एसडीएम बैरिया/बाढ़ खण्ड अधिकारी को निर्देश दिए की बाढ़ क्षेत्र का लगातार भ्रमण करते रहें. किसी प्रकार की दुर्घटना होने न पाए. उन्होंने कहा कि सिंचाई विभाग और राजस्व की टीम लगातार निगरानी करें, उन्होंने ग्रामवासियों एवं प्रधान से कहा कि यह ध्यान रखें कोई कटान के किनारे ना जाए नदी से 100 मीटर दूर रहे.

अधिकारियों को निर्देशित किया कि अभी नदी का जलस्तर और बढ़ने की संभावना है उसको देखते हुए स्थानीय लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जाए. बाढ़ राहत शिविर में सारी व्यवस्थाएं चुस्त दुरुस्त होनी चाहिए. इस अवसर पर एसडीएम बैरिया आलोक प्रताप सिंह एवं अधिशासी अभियंता बाढ़ खंड संजय मिश्रा मौजूद रहे.

Advertisements
Advertisement