सीधी: 5 करोड़ की लागत से बनी सड़क बारिश में क्षतिग्रस्त, बड़े हादसे को दे रही न्योता

सीधी: जिले में बारिश का मौसम आते ही तेज बारिश के कारण 5 करोड़ से अधिक की लागत से बनी सड़क बर्बाद हो गई है. हाल ही दिनों बनी यह सड़क अब बारिश में पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है और इसका एक छोर पूरी तरह धराशाई हो गया है. मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि सड़क की हालत बहुत खराब हो गई है और किसी भी वक्त बड़ा हादसा हो सकता है.

Advertisement

यह मामला सीधी जिले के खोलघाट मार्ग से जुड़ा है, जहां मुख्यमंत्री द्वारा 5 करोड़ से अधिक की राशि सड़क निर्माण के लिए आवंटित की गई थी. निर्माण एजेंसी ने यह कार्य कराया था, लेकिन बारिश शुरू होते ही सड़क टूटने लगी और टर्निंग के पास इसका एक हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. इस मार्ग से रोजाना बड़ी संख्या में लोग गुजरते हैं, इसलिए यदि जल्द सुधार कार्य नहीं हुआ तो इसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ेगा.

अब सवाल उठता है कि क्या निर्माण में लापरवाही बरती गई, जिससे यह सड़क इतनी जल्दी खराब हो गई. तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि सड़क का एक छोर पूरी तरह से टूट चुका है, जो आने वाले समय में किसी भी बड़े हादसे का कारण बन सकता है.

Advertisements