सीकर: कैमरे के सामने मुंह छिपाकर निर्माणाधीन मकान से वायर व कीमती सामान चोरी, CCTV में महिला और युवती कैद

सीकर: शहर के उद्योग नगर थाना इलाके में नारायणी विहार फेस-2 में एक निर्माणाधीन मकान में चोरी का मामला सामने आया है. चोर बुधवार रात को यहां से वायर सहित अन्य कीमती सामान चोरी कर ले गए. चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में भी रिकॉर्ड हुई है. जिसमें एक महिला और युवती भी फुटेज में दिखाई दे रही है.

Advertisement

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, सीकर में आरटीओ चौराहे के पास रहने वाले सुरजीत सिंह ने गुरुवार को थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि उसका नारायणी विहार फेस-2 में प्लॉट है. जहां पर वर्तमान में मकान का निर्माण कार्य चला रहा है. ऐसे में वहां पर कंस्ट्रक्शन मैटेरियल, औजार, लोहे के वायर, एसी, कॉपर वायर सहित काफी सामान रखा हुआ था. जिसे चोर चोरी कर ले गए.

पुलिस को दी रिपोर्ट में सुरजीत ने बताया कि गुरुवार सुबह जब वह मौके पर पहुंचा तो सामान गायब था. दीवारों में लगाए गए कॉपर वायर भी गायब मिले. इसके बाद सुरजीत ने आसपास के लोगों से पूछताछ भी की, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली. उन्होंने वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज चेक किया तो चार-पांच लोग नजर आ रहे थे, जिनमें एक महिला और युवती भी शामिल थी.

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश शुरू कर दी है. चोरों ने सीसीटीवी कैमरे के सामने मुंह छिपाकर इस पूरी वारदात को अंजाम दिया.

Advertisements