बारां: स्विफ्ट कार से 21.39 किलो अफीम डोडा जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार

बारां: जिले की बारां थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक स्विफ्ट कार सहित 21.390 किलो अवैध अफीम डोडा चुरा जब्त किया है. साथ ही तस्करी के आरोप में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार भी किया है. पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है. पुलिस अधीक्षक राजकुमार चौधरी ने बताया है कि अवैध मादक पदार्थो की तस्करी की रोकथाम के लिए चलाए गए अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए राजेश चौधरी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में सयुंक्त टीम का गठन किया गया था.

Advertisement

टीम ने मनोहरथाना पुलिया क्षेत्र के हरनावदाशाहजी के पास नाकाबंदी की और स्विफ्ट कार को रुकवा कर तलाशी ली. तलाशी लेने पर उसमें 21.390 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम डोडा चूरा मिला. पुलिस ने कार और अफीम डोडा चुरा को जब्त कर लिया और 02 अभियुक्तो को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस ने थाना हरनावदाशाहजी पर प्रकरण संख्या 130/2025 धारा 8/15, 25 एनडीपीएस एक्ट में दर्ज किया है. आरोपियों से अवैध मादक पदार्थ की खरीद-फरोख्त के संबंध में पूछताछ जारी है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

 

Advertisements