कटिहार: पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के कटिहार रेल मंडल ने गुरुवार को एक भव्य समारोह में 72 रेल कर्मचारियों को रेल सेवा पुरस्कार से सम्मानित किया. मंडल रेल प्रबंधक सुरेंद्र कुमार ने उत्कृष्ट योगदान और विशेष प्रशंसनीय कार्य के लिए इन कर्मचारियों को पुरस्कृत किया.समारोह का उद्घाटन मंडल रेल प्रबंधक सुरेंद्र कुमार और रेल महिला समिति अध्यक्षा मैडम डीआरएम ने दीप प्रज्वलित कर किया.
इस अवसर पर 47 रेल कर्मियों के अलावा 19 दिव्यांग रेल कर्मचारियों और 6 अन्य कर्मचारियों को भी विशेष कार्य के लिए पुरस्कृत किया गया. मंडल रेल प्रबंधक सुरेंद्र कुमार ने पुरस्कृत कर्मचारियों को बधाई देते हुए कहा कि उनके सामूहिक प्रयास से कटिहार रेल मंडल ने अनेक उपलब्धियां हासिल की हैं. उन्होंने बताया कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत स्टेशनों पर पुनर्विकास का कार्य तेजी से किया जा रहा है.
समारोह में कई रेल कर्मचारियों ने नृत्य, संगीत और अन्य प्रस्तुतियां पेश कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. कार्यक्रम में मंच संचालन रितेश ठाकुर ने किया. इस अवसर पर कई वरिष्ठ रेल अधिकारी और सैकड़ों की संख्या में रेलकर्मी मौजूद थे.