अमेठी एआरटीओ कार्यालय में बिचौलियों का तांडव, अधिकारी की गाड़ी में की तोड़फोड़…कर्मचारियों में दहशत

उत्तर प्रदेश: अमेठी के एआरटीओ कार्यालय में बिचौलियों ने गुरुवार शाम बड़ी घटना को अंजाम दिया. एआरटीओ प्रशासन महेश बाबू की कुछ बिचौलियों से कहासुनी के बाद उनकी गाड़ी में तोड़फोड़ की गई. यह पूरी घटना कार्यालय के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. एआरटीओ महेश बाबू प्रवर्तन टीम के साथ वाहनों की जांच के लिए जायस की ओर निकले थे. उनकी गाड़ी कार्यालय परिसर में खड़ी थी.

Advertisement11

संदीप पांडेय कुछ अन्य लोगों के साथ कार्यालय पहुंचा. इन लोगों ने एआरटीओ की खड़ी गाड़ी को नुकसान पहुंचाया. घटना के समय मौजूद विभागीय कर्मचारी डर के मारे कुछ नहीं कर पाए. एआरटीओ महेश बाबू ने बताया कि वे बिचौलियों के प्रभाव को खत्म करने की कोशिश कर रहे थे. इससे नाराज होकर बिचौलियों ने यह कदम उठाया. उन्होंने कहा कि इन लोगों से उन्हें और कार्यालय कर्मचारियों को खतरा है. घटना की सूचना उच्चाधिकारियों को दी गई है.

पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन आरोपी भाग निकले. इंस्पेक्टर श्याम नारायण पांडेय के अनुसार, केस दर्ज कर लिया गया है. आरोपी संदीप को हिरासत में ले लिया गया है. अन्य आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. एआरटीओ ने स्पष्ट किया है कि अब किसी तरह का दबाव नहीं झेला जाएगा.

Advertisements
Advertisement