‘हर दिन मर्डर…’ अस्पताल में चंदन मिश्रा की हत्या के बाद अपनी ही सरकार पर बिफरे चिराग 

पटना के पारस अस्पताल में बदमाशों द्वारा घुसकर गैंगस्टर चंदन मिश्रा की हत्या किए जाने के मामले को लेकर एनडीए के सहयोगी और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने राज्य की नीतीश सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि बिहार में हर दिन हत्याएं हो रही हैं और कानून-व्यवस्था एक गंभीर चिंता का विषय बन गई है.

अपनी ही सरकार पर भड़के चिराग

लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के मुखिया चिराग पासवान ने इस हत्याकांड को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पहले ट्विटर) पर लिखा, ‘बिहार में कानून-व्यवस्था आज एक गंभीर चिंता का विषय बन गई है, प्रतिदिन हत्याएं हो रही हैं, अपराधियों का मनोबल आसमान पर है. पुलिस-प्रशासन की कार्यशैली समझ से परे है.’

बता दें कि पटना के शास्त्री नगर थाना क्षेत्र स्थित पारस अस्पताल में गुरुवार की सुबह-सुबह पांच की संख्या में अपराधी घुसे और कुख्यात अपराधी चंदन मिश्रा को गोलियों से छलनी कर आसानी से फरार हो गए. घटना सुबह सात से साढ़े सात बजे के बीच की है.

चंदन मिश्रा पारस अस्पताल की दूसरी मंजिल पर कमरा नंबर 209 में भर्ती था. अपराधी जब उसे मारने के लिए अस्पताल के कमरे में घुसे, तो उन्होंने चंदन मिश्रा पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं. इससे न केवल चंदन मिश्रा की मौत हो गई, बल्कि कमरे में मौजूद एक अन्य व्यक्ति भी घायल हो गया.

चश्मदीद ने क्या देखा?

पटना के पारस अस्पताल से चंदन मिश्रा की हत्या कर जब अपराधी बाहर निकल रहे थे, तो उस वक्त वहीं मौजूद राजू कुशवाहा नाम के एक चश्मदीद ने बताया कि जब वह अपने पिता को देखने अस्पताल आ रहे थे, तभी पांच की संख्या में अपराधी हथियार लहराते हुए निकलते दिखे. एक पल को उन्हें लगा कि कहीं अपराधी उन्हें ही गोली न मार दें. राजू अपने पिता का इलाज पारस अस्पताल में करा रहे थे.

 

 

Advertisements
Advertisement