रायबरेली: पंचायत चुनाव की तैयारियां शुरू हो गई हैं. इस बार 1,511 बीएलओ की ड्यूटी लगाई जाएगी, जो घर-घर दस्तक देकर मतदाता सूची तैयार करेंगे. साथ ही उसकी खामियों को दुरुस्त करेगे. निर्वाचन आयोग की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार, 14 अगस्त से बीएलओ घर-घर जाएंगे. परिवार के लोगों के नाम मतदाता सूची में हैं या फिर किन्हीं कारणों से कट गए हैं, इसका रिकॉर्ड तैयार करेंगे.
यही नहीं, 1 जनवरी 2025 को 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले युवाओं को मतदाता बनाया जाएगा. गांव की सरकार चुनने में उनका भी इस बार रोल रहेगा. सहायक निर्वाचन अधिकारी पंचायत विनायक शुक्ला ने बताया कि इस बार 1,511 बीएलओ की ड्यूटी लगाई जाएगी. तहसील स्तर से तैनात बीएलओ 14 अगस्त से घर-घर जाकर मतदाता सूची तैयार करेंगे. नाम घटाने, बढ़ाने के साथ ही अन्य बिंदुओं पर जानकारी हासिल करेंगे.
उन्होंने बताया कि आयोग से बीएलओ किट आ गई है. जल्द ही सभी बीएलओ को किट का वितरण कराया जाएगा. इसके बाद वोटर लिस्ट डाउनलोड होगी. लोग मतदाता सूची में नाम जुड़वाने व विलोपित कराने के लिए ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदनों की जांच कराने की भी व्यवस्था है. घर-घर जाकर आवेदनों की जांच कराई जाएगी.