जन्मदिन पार्टी में भोजन के लिए पड़ोसी को नहीं किया आमंत्रित, अपमान समझ युवक ने कर दी हत्या

महोबा में सावन माह में शिवपूजन और बेटे का जन्मदिन मनाना एक परिवार को भारी पड़ गया. खरेला थाना क्षेत्र के बसौठ गांव में 82 वर्षीय वृद्धा सावित्री देवी तिवारी की कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी गई. आरोप है कि यह हमला महज इसलिए हुआ क्योंकि पड़ोसी को शिव पूजन और जन्मदिन पार्टी में भोजन के लिए आमंत्रित नहीं किया गया था.

Advertisement

बताया जाता या कि बसौठ गांव निवासी अंबिका प्रसाद तिवारी के घर पर सावन के शुभ अवसर पर शिव पूजन और उनके पुत्र का जन्मदिन मनाया गया था. इस अवसर पर रिश्तेदारों और परिवारजनों को आमंत्रित किया गया था. इसी बात से पड़ोसी ललतेश कुमार गुप्ता नाराज हो गया, उसने कार्यक्रम में न बुलाए जाने को अपना अपमान मानते हुए विवाद की नीयत बना ली. बताया जा रहा है कि बीती रात ललतेश ने अंबिका प्रसाद के घर पहुंचकर गाली-गलौज और धमकी दी. परिजन इसे सामान्य विवाद मानकर शांत हो गए और घर में सो गए. लेकिन अगली सुबह तकरीबन 5 बजे जब अंबिका प्रसाद की वृद्ध बुआ सावित्री देवी तिवारी घर की साफ-सफाई कर कूड़ा फेंकने बाहर निकलीं, तभी घात लगाए बैठे ललतेश ने उन पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार कर दिए.

इलाज के दौरान महिला की मौत

महिला की चीख-पुकार सुनकर परिवार के लोग दौड़े और घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चरखारी ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पूरे गांव में इस सनसनीखेज घटना से आक्रोश और भय का माहौल है. मृतका के परिजन अंबिका प्रसाद तिवारी ने पुलिस को बताया कि उनका ललतेश से कोई निजी विवाद नहीं था, सिर्फ कार्यक्रम में आमंत्रित न किए जाने को लेकर वह नाराज था और इसी बात को लेकर उसने यह खौफनाक कदम उठाया.

पुलिस ने मामला किया दर्ज

इस मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक वंदना सिंह ने बताया कि फिलहाल इस घटना को कूड़ा फेंकने के विवाद के चलते बताया गया है, जिसमें लाठी-डंडों से हमला हुआ. जिसमें महिला की मौत हो गई है. इस में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है और पूरे प्रकरण की गहन जांच की जा रही है.

Advertisements