भीलवाड़ा: शहर के बाजार नंबर 2 स्थित दो व्यापारिक प्रतिष्ठान नकली खोपरा पावडर बेचते हुए रंगे हाथ पकड़े गए. कोतवाली थाना पुलिस ने ऋषभ ट्रेडिंग और जेके एंटरप्राइज पर छापा मारते हुए भारी मात्रा में नकली ‘मंगल ब्रांड’ खोपरा पावडर जब्त किया है. यह कार्रवाई चंडीगढ़ स्थित स्पीड सर्च एंड सिक्योरिटी नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड के प्रतिनिधि मुकेश मिश्रा की शिकायत पर की गई.
शिकायत में बताया गया कि यह प्रतिष्ठान नामी ब्रांड के नाम पर मिलावटी व नकली खोपरा पावडर बेच रहे थे, जो सीधे तौर पर उपभोक्ताओं के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ है. पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र यादव के निर्देश पर कोतवाली थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों दुकानों पर दबिश दी और हजारों रुपये मूल्य का नकली माल जब्त किया. फिलहाल पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और नकली माल की आपूर्ति श्रृंखला की जांच शुरू कर दी है. इस तरह के मिलावटी उत्पादों का बाजार में खुलेआम बिकना न केवल कानून का उल्लंघन है, बल्कि आमजन की सेहत के लिए गंभीर खतरा भी है.
प्रशासन की लापरवाही से खाद्य सुरक्षा पर सवाल
इस मामले ने प्रशासन की भूमिका पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं. यदि समय रहते निगरानी होती तो मिलावटी उत्पाद बाजार में बिकने से पहले ही पकड़ लिए जाते. अब देखना होगा कि पुलिस सिर्फ मुकदमे में ही सीमित रह जाती है या फिर ऐसे मुनाफाखोर व्यापारियों पर सख्त कार्रवाई भी होती है. लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने वाले ऐसे व्यापारियों को केवल जुर्माना नहीं, कठोर सजा मिलनी चाहिए.