कटिहार: बिहार सरकार ने स्टार्टअप को बढ़ावा देने और युवाओं की प्रतिभा को निखारने के लिए एक अनोखी पहल की है. उद्योग विभाग, बिहार सरकार, स्टार्टअप बिहार और योर स्टोरी के नेतृत्व में बिहार आइडिया फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है. इस फेस्टिवल का उद्देश्य 10 हजार से अधिक आइडिया जुटाना है, जो बिहार के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं.
इस अभियान के तहत 38 जिला स्तरीय कार्यक्रम, 9 कमिश्नरी स्तरीय कार्यक्रम और पटना में एक भव्य समापन समारोह आयोजित किया जाएगा. टॉप आइडिया को 10 लाख रुपये तक की फंडिंग, स्कॉलरशिप और इनक्यूबेशन सपोर्ट प्रदान किया जाएगा.
कटिहार जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक डॉ. सोनाली शीतल ने गुरुवार को बताया कि उद्योग विभाग ने जीविका दीदी, डिग्री कॉलेज, पोलटेक्निक कॉलेज, उच्च विद्यालय (11-12) के विद्यार्थी और आम लोगों से अपील की है कि वे अपनी आइडिया www.startupbihar.in पर अपलोड कर सकते हैं. चयनित आइडिया को ट्रॉफी और स्टार्टअप बिहार नीति के तहत प्रोत्साहित किया जाएगा.
डॉ. सोनाली ने बताया कि कटिहार जिला में 28 जुलाई को इंजीनियरिंग कॉलेज हाजीपुर में कार्यक्रम आयोजित की जाएगी और अगस्त महीने के अंतिम सप्ताह में पटना में दो दिवसीय मेगा शिविर आयोजित की जाएगी. इस पहल का उद्देश्य ‘समृद्ध बिहार’ बनाने की दिशा में एक अहम कदम है.