औरंगाबाद : सदर प्रखंड के अनुग्रह नारायण रोड स्टेशन पर गुरुवार शुक्रवार की मध्य रात्रि के बाद लगभग एक बजे ट्रेन से कटकर एक किशोर की दर्दनाक मौत हो गई. मृतक की पहचान कुटुंबा प्रखंड के रिसियप थाना क्षेत्र के खेतपुरा गांव के एक किसान किशोर पासवान के 17 वर्षीय पुत्र गोलू कुमार के रूप में की गई है.गोलू तीन भाईयों में दूसरे नंबर पर था.
किशोर के मौत की सूचना रेल प्रशासन द्वारा परिजनों को दी गई. रामपुर पंचायत के पंचायत समिति सदस्य सुनील पासवान एवं सामाजिक कार्यकर्ता विमलेश सिंह को भी इसकी सूचना मृतक के चचेरे बहनोई के माध्यम से प्राप्त हुई जो रामपुर पंचायत के ही रहने वाले है.सूचना मिलते ही सुबह सात बजे सभी लोग स्टेशन पहुंचे और कागजी कार्रवाई पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद लाया.
पंचायत समिति सदस्य सुनील पासवान एवं सामाजिक कार्यकर्ता विमलेश सिंह ने बताया कि मृतक किशोर पढ़ने में बड़ा ही मेधावी छात्र था और चरण महादेव स्थित प्लस टू स्कूल में इंटर का छात्र था. उन्होंने बताया कि वह रात्रि में अपने परिवार के सदस्यों को दिल्ली जाने के लिए ट्रेन पकड़ाने अनुग्रह नारायण रोड स्टेशन आया था. ट्रेन पकड़ाने पकड़ने के बाद वह कैसे ट्रेन से कट गया. इसकी जानकारी किसी को नहीं हैं. इसके लिए स्टेशन प्रबंधक से प्लेटफॉर्म की सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध कराए जाने की मांग की गई है.
इधर किशोर की मौत के बाद परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है और उनका रो रोकर हाल बेहाल है. दोनों सामाजिक कार्यकर्ताओं ने रेल प्रशासन से मृतक के आश्रितों को उचित मुआवजा दिलाने की मांग की है.