Uttar Pradesh: सुल्तानपुर जिले में एक महिला ने अपने पति और ससुराल वालों पर दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया है. महिला का निकाह 7 मार्च 2022 को जयसिंहपुर के सोनारा गांव निवासी हसनैन खान से हुआ था. शादी में परिवार ने अपनी हैसियत के अनुसार दहेज दिया था. कुछ दिन बाद पति हसनैन खान, ससुर दिलशाद खान, सास जैनब खातून और देवर नूरैन ने दहेज में चार पहिया वाहन की मांग शुरू कर दी.
पति ने कहा कि वह मुंबई में दूसरे की गाड़ी चलाता है और अपनी गाड़ी चाहिए. महिला ने बताया कि उसके सात भाई-बहन हैं और परिवार पहले से ही शादी के कर्ज में डूबा है. जब महिला ने गाड़ी देने से मना किया तो ससुराल वालों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. पीड़िता ने अपनी मां को फोन कर बुलाया और सादे कपड़ों में ही मायके चली गई। महिला का आरोप है कि उसके पति का 3-4 लड़कियों से अवैध संबंध है. 7 जुलाई 2025 को रात करीब 10:30 बजे पति किसी लड़की से फोन पर अश्लील बातें कर रहा था. विरोध करने पर उसने पत्नी को गालियां दीं और मारने की धमकी दी. इतना ही नहीं, पति ने एक साथ तीन तलाक दे दिया और कहा कि उसे कई बड़े घरों की लड़कियां मिल जाएंगी.
पीड़िता ने गोसाईगंज थाने में दहेज उत्पीड़न और तीन तलाक का मामला दर्ज कराया है. थाना प्रभारी राम आशीष उपाध्याय ने बताया कि एसपी के निर्देश पर केस दर्जकर मामले की जांच की जा रही है.