बलरामपुर: शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

बलरामपुर: शादी का झांसा देकर युवती से बलात्कार करने के आरोपी राहुल साकेत पिता प्रभु राम साकेत, निवासी पेन्डारी, थाना चांदनी बिहारपुर, जिला सुरजपुर को पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. आरोपी के विरुद्ध धारा 69 भारतीय न्याय संहिता (BNS) के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, पीड़िता ने लिखित आवेदन पत्र देकर चौकी बलंगी में प्राथमिकी दर्ज कराई कि दिनांक 01 अप्रैल 2025 को आरोपी राहुल साकेत ने उसे शादी का झांसा देकर जबरन शारीरिक संबंध बनाए. पीड़िता की रिपोर्ट पर तत्काल संज्ञान लेते हुए चौकी बलंगी पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर लिया और मामले की सूचना पुलिस अधीक्षक बलरामपुर सहित वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई.

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चौकी प्रभारी बलंगी ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए रिपोर्ट दर्ज होने के कुछ ही घंटों के भीतर आरोपी राहुल साकेत को पकड़ लिया. पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपने अपराध को स्वीकार किया, जिसके आधार पर उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया. न्यायालय ने आरोपी को रिमांड पर भेजते हुए जेल दाखिल कर दिया है.

पुलिस का कहना है कि मामले की विवेचना गंभीरता से की जा रही है और पीड़िता को उचित कानूनी सहायता व सुरक्षा उपलब्ध कराई जा रही है. पुलिस अधीक्षक ने टीम की तत्परता की सराहना करते हुए महिला सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की बात कही. यह मामला एक बार फिर इस बात की याद दिलाता है कि महिला सुरक्षा को लेकर समाज और कानून दोनों ही सतर्क हैं और अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा.

Advertisements