इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में बल्ले से पूरी तरह से फ्लॉप रहे कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर अगले सीजन में टीम से बाहर हो सकते हैं. IPL 2025 के ऑक्शन में वेंकेटश को KKR ने 23.75 करोड़ रुपये में खरीदा था, लेकिन पूरे सीजन उनका बल्ला खामोश ही रहा. अब खबर आ रही है कि KKR का ये ऑलराउंडर IPL 2026 में दूसरी टीम से खेलते हुए नजर आ सकता है. हालांकि इसकी अभी पुष्टि नहीं हुई है. इस दौरान काव्या मारन की टीम सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन को लेकर भी बड़ी खबर आ रही है.
वेंकेटश अय्यर की हो सकती है छुट्टी!
IPL 2025 के ऑक्शन में KKR ने 23.75 करोड़ की बड़ी रकम देकर वेंकटेश अय्यर को अपनी टीम में शामिल किया था. वो IPL 2025 के चौथे सबसे महंगे खिलाड़ी थे, लेकिन उनका प्रदर्शन काफी खराब रहा. उन्होंने इस सीजन में KKR की ओर से 11 मैच खेले थे. इसकी 7 पारियों में इस ऑलराउंडर ने केवल 20.28 की औसत से 142 रन बनाए थे. इसमें एक अर्धशतक शामिल था. इस बीच उनका स्ट्राइक रेट 139.21 का रहा था. इस सीजन में उन्हें गेंदबाजी करने का मौका नहीं मिला था.
वेंकटेश अय्यर साल 2021 से KKR की टीम का हिस्सा हैं. अब खबर आ रही है कि काव्या मारन की टीम SRH उनको अपनी टीम में शामिल करने में दिलचस्पी दिखाई है. उनको इशान किशन की जगह सनराइजर्स हैदराबाद में शामिल किया जा सकता है. इशान किशन भी इस सीजन में एक शतक लगाने के बाद कुछ खास नहीं कर पाए थे.
इशान किशन हो सकते हैं SRH से बाहर
इस सीजन में SRH ने 11.25 करोड़ रुपये में विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन को अपनी टीम में शामिल किया था. उन्होंने पहले ही मैच में शानदार शतक लगाकर IPL 2025 की शानदार शुरुआत की थी, लेकिन इसके बाद उनका बल्ला पूरे सीजन नहीं चल पाया.
उन्होंने अपनी टीम की ओर से 14 मैच खेले, जिसकी 13 पारियों में 35.40 की औसत से 354 रन बनाए. इसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल था. उनके इस प्रदर्शन को देखते हुए सनराइजर्स हैदराबाद की टीम उनको टीम से बाहर करने सोच रही है और उनकी जगह वेंकटेश अय्यर को शामिल करने की खबर आ रही है.