सूरजपुर: मनरेगा में मृत व्यक्ति के नाम पर निकाली गई मजदूरी, दूसरी ओर खदान में हथियारबंद गिरोह ने लूटा तांबा…लोगों में आक्रोश

सूरजपुर: जिला एक बार फिर दो गंभीर घटनाओं को लेकर सुर्खियों में है, जहां एक ओर फर्जीवाड़ा कर मनरेगा योजना के तहत मृत अथवा अस्तित्वहीन व्यक्ति के नाम पर वर्षों से मजदूरी की रकम निकाली जाती रही. वहीं दूसरी ओर खदान क्षेत्र में हथियारबंद चोरों ने धावा बोलकर बेशकीमती तांबे का तार काटकर ले जाने की दुस्साहसी वारदात को अंजाम दे दिया. इन दोनों मामलों में प्रशासनिक निष्क्रियता साफ झलक रही है.

Advertisement

जनपद पंचायत प्रतापपुर के ग्राम पंचायत बड़वार में जॉब कार्ड क्रमांक 166 पर दर्ज “राम सुदन” नामक व्यक्ति के नाम से वर्षों तक मजदूरी निकाली जाती रही, जबकि गांव में ऐसे किसी व्यक्ति के अस्तित्व की पुष्टि नहीं होती. शिकायतकर्ता ने संबंधित विभागों को बार-बार शिकायत दी, दस्तावेज सौंपे, लेकिन किसी भी स्तर पर कोई कार्रवाई नहीं की गई.

आश्चर्य की बात यह है कि फर्जी भुगतान की वसूली तो कर ली गई, जिससे यह तो सिद्ध होता है कि फर्जीवाड़ा हुआ, लेकिन जिन अधिकारियों और कर्मचारियों की मिलीभगत से यह घोटाला हुआ, उन पर आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. ग्रामीणों में भारी आक्रोश है और अब शिकायतकर्ता ने पांच प्रमाणिक दस्तावेजों के साथ सूरजपुर कलेक्टर और प्रतापपुर एसडीओ को आवेदन सौंपा है.

दूसरी ओर, एसईसीएल बिश्रामपुर क्षेत्र की कूम्मदा खदान में बीती रात 15-20 चोरों के गिरोह ने सुरक्षा प्रहरियों को कुल्हाड़ी से धमकाते हुए 100 मीटर तांबा युक्त कॉपर तार काटकर चोरी कर लिया. इस वारदात के बाद रमेंद्र सिंह (सुरक्षा अधिकारी), अश्विनी चंद्रा (सह क्षेत्रीय प्रबंधक), पी.आर. सिदार (खान प्रबंधक) समेत अन्य अधिकारी विश्रामपुर थाना पहुंचे, लेकिन थाना प्रभारी श्रीप्रकाश ने शिकायत देर से आने की बात कहकर जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लिया.

थाना प्रभारी ने स्पष्ट रूप से कहा कि रात 2:30 बजे की घटना की शिकायत आप दोपहर 12 बजे ला रहे हैं, समय पर शिकायत कीजिए तभी कार्रवाई संभव है. इस पर सुरक्षा अधिकारी ने क्षेत्र बड़ा होने की बात कही, लेकिन जवाब में थाना प्रभारी ने ‘कोरम पूरा करने की आदत’ से परहेज़ करने की नसीहत दी.

मनरेगा घोटाला हो या खदान क्षेत्र में बढ़ती चोरी की वारदातें, दोनों मामलों में प्रशासन की निष्क्रियता साफ दिखाई देती है. मनरेगा फर्जीवाड़े में जिम्मेदारों पर कार्रवाई नहीं, खदान क्षेत्र में चोरों का बोलबाला, सुरक्षा और पुलिस व्यवस्था लाचार दिख रही है. लोगों ने दोषियों पर सख्त कार्रवाई, खदान क्षेत्र में गश्त और सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की मांग की है.

 

Advertisements