Bihar: अमनौर में दिनदहाड़े लूट, पूर्व विधायक की बेटी के गले से सोने की चेन झपटी, बदमाश फरार

Bihar: सारण अमनौर के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल बड़ा पोखरा में गुरुवार सुबह बदमाशों ने एक साहसी वारदात को अंजाम देते हुए पूर्व विधायक धर्मनाथ सिंह की बेटी मनोज देवी के गले से सोने की चेन लूट ली. यह घटना सुबह करीब 10:17 बजे उस समय हुई, जब मनोज देवी अपनी ननद और सरपंच की बेटी के साथ शिवालय में पूजा करने पहुंची थीं.

Advertisement

सूत्रों के अनुसार, मनोज देवी अपने मायके अमनौर अगुआन पुरबारी पट्टी टोला आई हुई थीं और पूर्व विधायक धर्मनाथ बाबू की प्रतिमा लोकार्पण समारोह में शामिल होने के लिए यहां आई थीं. पूजा के बाद जब वे बड़ा पोखरा के मुख्य गेट पर खड़ी थीं, तभी बाइक सवार दो-तीन अज्ञात बदमाश आए और झपट्टा मारकर उनके गले से सोने की चेन तोड़ ली। वारदात के तुरंत बाद आरोपी बाइक पर सवार होकर फरार हो गए।पीड़िता ने बताया कि चोरी हुई चेन और लॉकेट का वजन करीब 22 ग्राम था, जिसकी कीमत लगभग 2 लाख रुपये आंकी जा रही है. घटना के दौरान महिला ने शोर मचाया, लेकिन मौके पर मौजूद लोग बदमाशों को पकड़ नहीं सके.

सूचना मिलते ही अमनौर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. पीड़िता ने अज्ञात अपराधियों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ आसपास के क्षेत्रों में तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।इस घटना से इलाके में दहशत और असुरक्षा की भावना बढ़ गई है. लोगों ने दिनदहाड़े हुई इस लूट को लेकर पुलिस गश्ती पर सवाल उठाए हैं. वहीं, पुलिस का कहना है कि अपराधियों की पहचान कर जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा.

Advertisements
Advertisement