दबंगों ने जिंदा दफनाया, फिर आवारा कुत्तों ने मिट्टी खोदकर बचा ली जान… पीड़ित ने सुनाई पूरी कहानी

उत्तर प्रदेश के आगरा (Agra) में बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां पुलिस ने एक केस दर्ज किया है, जिसमें पीड़ित ने कहा है कि चार लोगों ने उसके साथ मारपीट की और फिर उसे जिंदा दफना दिया. इसके बाद आवारा कुत्तों ने उस जगह की मिट्टी को खोदा और उसे काट लिया, इसी बीच उसे होश आ गया और किसी तरह उसकी जान बच गई. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है.

जानकारी के अनुसार, रूप किशोर नाम के शख्स ने पुलिस से की गई शिकायत में कहा है कि 18 जुलाई को आगरा के अरटोनी इलाके में अंकित, गौरव, करण और आकाश नाम के युवकों ने मेरे साथ मारपीट की थी. मेरा गला घोंट दिया और फिर मरा समझकर खेत में जिंदा दफना दिया.

रूप किशोर का दावा है कि आवारा कुत्तों ने उस जगह की मिट्टी को खोदा और उसे नोचने लगे. इसके बाद जब उसे होश आया तो वह जैसे तैसे बचा और नजदीक के एक गांव में चला गया. वहां ग्रामीणों ने उसे अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है.

वहीं इस मामले को लेकर किशोर की मां का कहना है कि आरोपी बेटे को जबरन घर से ले गए और उसके साथ बेरहमी से मारपीट की और हत्या करने के उद्देश्य से बेटे का गला घोंट दिया. इसके बाद किशोर को खेत में ले गए और एक गड्ढे में दफना दिया.

इस पूरे मामले में सिकंदरा पुलिस स्टेशन के स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) नीरज शर्मा ने कहा कि घटना की शिकायत मिलने के बाद चारों आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है और पुलिस उनकी तलाश कर रही है.

Advertisements
Advertisement