उत्तर प्रदेश: अमेठी में विवादों में चल रहे एआरटीओ की गाड़ी पर गुरुवार की शाम दबंगों ने पत्थरबाजी कर दी. एआरटीओ की तहरीर पर देर शाम पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को हिरासत में लेकर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी. आज मामले की जांच के लिए आरटीओ प्रवर्तन विश्वजीत सिंह अमेठी पहुंचे, जहां उन्होंने एआरटीओ से पूरे घटना की जानकारी ली. इस दौरान आरटीओ ने पूरे कार्यालय का बारीकी से निरीक्षण करते हुए मौके पर मौजूद आवेदकों से पूछताछ भी की.
दरअसल, गुरुवार की दोपहर अपनी निजी गाड़ी कार्यालय में खड़ी कर चेकिंग के लिए गए एआरटीओ महेश बाबू गुप्ता की गाड़ी पर दबंगों ने पत्थरबाजी कर दी. पत्थरबाजी का वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आए. देर शाम थाने पहुंचे एआरटीओ की तहरीर पर पुलिस ने एक नामजद और एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर मामले में विधिक कार्रवाई शुरू कर दी. आज घटना की जांच के लिए आरटीओ प्रवर्तन अयोध्या विश्वजीत सिंह अमेठी पहुंचे, जहां उन्होंने एआरटीओ ऑफीस जाकर पूरे घटना पर विस्तृत जानकारी ली.
इस दौरान आरटीओ ने पूरे कार्यालय का बारीकी से निरीक्षण करने के साथ ही कार्यालय में मौजूद आवेदकों से जानकारी ली. वहीं पूरे मामले पर आरटीओ ने कहा कि कुछ अराजकतत्वों ने अपना काम करवाने के लिए एआरटीओ पर अनावश्यक दबाव बनाया और जब उनका काम नहीं हुआ तो उन लोगों ने एआरटीओ की गाड़ी पर हमला कर दिया. इसी मामले की जांच के लिए आज मैं मौके पर आया हूं. सरकार चाहती है कि कोई भी अनावश्य व्यक्ति कार्यालय में न घुसे और लोगों का काम आसानी से हो सके. कार्यालय के सारे लिपिक काउंटर पर बैठे हैं और आवेदक अपने कामों को काउंटर के बाहर से करवा रहे हैं.
वहीं उन्होंने बाहरी व्यक्तियों के कार्यालय में काम करवाने को लेकर कहा कि अभी ये संज्ञान में नहीं है. अगर ऐसा है तो इनसे स्पष्टीकरण मांगा जाएगा. इनके स्पष्टीकरण के आधार पर इनके खिलाफ क्या कार्रवाई की जाएगी, ये तय किया जाएगा.