कोरबा: शहर के पॉश इलाके में स्थित होटल टॉप इन टाउन में एक ट्रेनी डॉक्टर के साथ दुष्कर्म की कोशिश का सनसनीखेज मामला सामने आया है. घटना सिविल लाइन थाना से महज 200 मीटर की दूरी पर, एसपी कार्यालय के सामने स्थित होटल में आधी रात के समय हुई. जानकारी के अनुसार, यह वारदात रात लगभग 2 बजे होटल के रूम नंबर 122 में घटी. आरोपी की पहचान होटल के सफाईकर्मी राजा खड़िया (35 वर्ष) के रूप में हुई है, जो खिड़की से कूदकर कमरे में घुसा था.
आरोपी ने कमरे में मौजूद महिला डॉक्टर पर चाकू तानकर जान से मारने की धमकी दी और दुष्कर्म की कोशिश की.डॉक्टर ने बहादुरी दिखाते हुए आरोपी का डटकर मुकाबला किया और चीख-पुकार मचाई. उसकी आवाज सुनकर होटल में हड़कंप मच गया. शोर सुनकर आरोपी मौके से फरार हो गया. बताया जा रहा है कि सक्ति जिले से चार डॉक्टर कोरबा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ट्रेनिंग के लिए आए हुए थे.
इनमें से दो महिला डॉक्टर पहले ही ट्रेनिंग पूरी कर वापस लौट चुकी थीं, जबकि दो डॉक्टर होटल टॉप इन टाउन में अलग-अलग कमरों में ठहरी हुई थीं. इन्हीं में से एक महिला डॉक्टर के साथ यह घटना घटी. घटना की सूचना मिलते ही सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से आरोपी की पहचान की गई. पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.
जांच जारी, होटल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल
इस घटना ने होटल की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. एसपी कार्यालय के सामने ऐसी घटना होना सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोलता है. फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी है.