उत्तर प्रदेश के इटावा में थाना बकेवर क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम राहतपुर से एक शर्मसार कर देने वाला वीडियो सामने आया है. यहां एक महिला अपने वृद्ध ससुर की बुरी तरह से पिटाई कर रही है. वीडियो में दिख रहा है कि उसने ससुर को चारपाई पर लिटाकर उनके दोनों हाथ पकड़ लिए और उनपर लगातार थप्पड़ों की बौछार कर दी. इस दौरान बहू का पिता वहीं खड़ा होकर उसका मनोबल बढ़ाता रहा. वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए थाना बकेवर पुलिस ने बहू और उसके पिता के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है.
बाद में महिला के ससुर जय किशन ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है जिसमें कहा गया है कि उनकी बहू सुपत्रा का विवाह उनके बेटे धर्मेंद्र के साथ एक साल पहले हुआ था. इसके बाद बहू ने एक महीने पहले ही एक बच्चे का भी जन्म दिया है। तभी से यह अपने मायके रहने लगी थी और अपने पति के साथ नहीं रहना चाहती थी. अचानक से वह अपने पिता के साथ मेरे घर पहुंची और चारपाई से बांधकर मेरी पिटाई करने लगी. वह लगातार प्रति महीने खर्च के लिए रुपयों की मांग कर रही थी जबकि हमारा कहना थे कि यदि बहू हमारे घर में रहे तो ही हम इसका खर्च उठाएंगे. लेकिन वह इस बात से नाराज हो गई और घर पहुंचकर मारपीट करने लगी, तभी गांव वालों के आने के बाद मुझे बचाया गया.
वीडियो वायरल होते ही थाना बकेवर पुलिस ने इसको संज्ञान में लेते हुए मामला पंजीकृत कर लिया है. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीचंद्र ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से एक वायरल वीडियो प्राप्त हुआ थे जिसमें एक महिला अपने परिजनों के साथ एक वृद्ध के साथ मारपीट करती दिखी.
इसमें जांच में पाया गया कि महिला अपने परिजनों के साथ मिलकर अपने ससुर के साथ मारपीट कर रही है. इस प्रकरण में पीड़ित के द्वारा तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में मामला पंजीकृत कर लिया गया है। शीघ्र ही अग्रिम विधि करवाई की जाएगी.