Rajasthan: बारां में अधेड़ के हाथों के नाखून उखाड़ व कान काटकर निर्मम हत्या, प्रेम-प्रसंग में हत्या की आशंका

बारां: शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के बालाजी नगर में रहने वाले अधेड़ की बीती रात निर्मम हत्या कर दी गई. घटना ने पुरे इलाके में सनसनी फैला दी. व्यक्ति का शव अन्नपूर्णा मंदिर के पास स्तिथ उसके घर के भीतर ही लहूलुहान हालत में पड़ा मिला. बीती देर रात मृतक के बेटे को उसके पिता के साथ अनहोनी होने की सूचना मिली थी. जिस पर वह पिता के पास बालाजी नगर स्थित मकान पर पहुंचा. जहां पर उसके पिता का शव लहू लुहान हालत में पड़ा हुआ था.

Advertisement

मृतक 55 वर्षीय अनुज सिंगोरिया के हाथों के नाखून उखड़े हुए थे, साथ ही कान भी कटा हुआ था. मौके पर पहुंचे परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना पाकर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल मोर्चरी में रखवाया.

शुक्रवार सुबह एसपी राजकुमार चौधरी ने घटनास्थल पर पहुंच कर जायजा लिया. फिलहाल पुलिस ने  एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया है, जो घटना स्थल से साक्ष्य जुटा रही है. वहीं मामले में परिजनों ने पुलिस थाने में हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है. प्रथम दृष्यता मामला प्रेम प्रसंग का नजर आ रहा है, जिसके चलते इस वारदात को अंजाम दिया गया है.

Advertisements