सहारनपुर: डीआईजी व एसएसपी ने कांवड़ यात्रियों को किया फल एवं जलपान वितरित, लिया व्यवस्थाओं का जायजा

सहारनपुर: आज डीआईजी अभिषेक कुमार व एसएसपी आशीष कुमार ने थाना कुतुबशेर क्षेत्र अंतर्गत कांवड़ मार्ग का निरीक्षण किया. उन्होंने अंबाला रोड पर ट्रैफिक डायवर्जन योजना, यातायात व्यवस्था तथा श्रद्धालुओं के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया.

Advertisement

इस दौरान डाक कांवड़ प्रारंभ होने के चलते श्रद्धालुओं की संख्या में तेजी से वृद्धि देखी गई, जिसे देखते हुए ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को पूर्व से ही सतर्क रहते हुए जिम्मेदारियों का पालन करने के निर्देश दिए गए. अधिकारियों ने मौके पर तैनात कर्मचारियों को यातायात व कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. साथ ही श्रद्धालुओं को फल और जलपान वितरित कर उनकी सेवा में तत्परता दिखाई.

डीआईजी और एसएसपी ने कहा कि कांवड़ यात्रा के दौरान सुरक्षा, शांति, आस्था और श्रद्धालुओं के सहज अनुभव को प्राथमिकता दी जा रही है. शासन द्वारा जारी गाइडलाइन का पूरी तरह पालन कराया जा रहा है और यात्रा मार्गों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है. अधिकारियों ने संबंधित सभी विभागों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश दिए.

 

 

Advertisements