जसवंतनगर: जवाहर लाल नेहरु विद्यालय में चोरी, मिड-डे मील का राशन और गैस सिलेंडर गायब

जसवंतनगर: खेड़ा बुजुर्ग स्थित श्री जवाहर लाल नेहरु माध्यमिक विद्यालय में एक बड़ी चोरी की घटना सामने आई है, जिसने स्थानीय शिक्षा समुदाय में चिंता बढ़ा दी है। शुक्रवार, 18 जुलाई को विद्यालय के प्रधानाध्यापक संतोष कुमार ने जसवंतनगर कोतवाली थाने में एक विस्तृत तहरीर देकर घटना की जानकारी दी.

Advertisement1

उन्होंने बताया कि जब वे और विद्यालय स्टाफ 18 जुलाई को विद्यालय पहुंचे, तो उन्हें विद्यालय के मुख्य गेट और रसोई घर, दोनों के ताले गायब मिले. यह देखते ही स्पष्ट हो गया कि विद्यालय में सेंधमारी हुई है. चोरों ने विशेष रूप से रसोई घर को निशाना बनाया, जहां से उन्होंने न केवल रसोई का कीमती सामान चुराया, बल्कि दो महत्वपूर्ण गैस सिलेंडर और सबसे दुर्भाग्यपूर्ण रूप से, बच्चों के लिए रखे गए मिड-डे मील का पूरा राशन भी अपने साथ ले गए. यह घटना ऐसे समय में हुई है जब छात्रों के पोषण और शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है, और मिड-डे मील का राशन चोरी हो जाना सीधे तौर पर बच्चों के भोजन के अधिकार को प्रभावित करता है.

प्रधानाध्यापक संतोष कुमार ने अपनी तहरीर में पुलिस से इस गंभीर मामले में तत्काल प्राथमिकी दर्ज करने और आवश्यक कानूनी कार्रवाई करने का अनुरोध किया है। उन्होंने जोर दिया कि इस तरह की घटनाओं से न केवल विद्यालय की संपत्ति को नुकसान पहुंचता है, बल्कि शैक्षिक माहौल में भी असुरक्षा का भाव पैदा होता है. पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए तहरीर ले ली है और जांच शुरू कर दी है.

Advertisements
Advertisement