चूरू: जिले में एक सनसनीखेज वारदात का खुलासा हुआ है. राजगढ़ थाना क्षेत्र की रोही रतनपुरा ढाणियों में डकैती और सामूहिक दुष्कर्म की घटना के मामले में पुलिस ने अंतरराज्यीय गिरोह के चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. यह घटना 30 जून 2025 की रात की है, जब हथियारों से लैस बदमाशों ने खेतों में बनी दो ढाणियों को निशाना बनाया. लूटपाट के साथ ही दो महिलाओं के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया. पुलिस को प्रारंभिक जांच में पता चला कि वारदात के पीछे विमला बांवरी का बेटा संजय बांवरी मुख्य साजिशकर्ता है, जो अपने साथियों संग इस संगीन अपराध में शामिल था.
राजगढ़ थाना अधिकारी राजेश सिहाग व आईपीएस निश्चय प्रसाद के नेतृत्व में की गई कार्रवाई के तहत गिरोह के चार बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें पंजाब के भटिंडा निवासी संजय कुमार, फरीदाबाद का टीटू, अलवर निवासी राजकुमार और हिसार निवासी मदन शामिल हैं. पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए राजस्थान, हरियाणा और दिल्ली तक सघन तलाशी अभियान चलाया. आरोपियों पर पूर्व में भी लूट, चोरी और डकैती के कई आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, बदमाशों को शक था कि पीड़ित परिवार ने हाल ही में अपनी जमीन बेची है और उनके पास बड़ी रकम हो सकती है. इसी लालच में उन्होंने पूरी योजना के तहत वारदात को अंजाम दिया. पुलिस की जांच अब भी जारी है और गिरोह से जुड़े अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है. साथ ही, इस गिरोह द्वारा अन्य स्थानों पर की गई वारदातों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है. आने वाले दिनों में और बड़े खुलासे होने की संभावना है. इस बड़ी सफलता के बाद पुलिस प्रशासन की कार्रवाई की क्षेत्र में सराहना की जा रही है.