बंगाल भारत की विकास यात्रा का मजबूत इंजन बनेगा… दुर्गापुर में बोले पीएम नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में करीब 5400 करोड़ रुपए की परियोजना का उद्घाटन और शिलान्यास किया. यह परियोजना मूलतः बांकुड़ा, पुरुलिया और दुर्गापुर से संबंधित हैं. पीएम मोदी ने कहा कि भारत के विकास में दुर्गापुर की अहम भूमिका है. 5400 करोड़ रुपये की परियोजना कनेक्टिविटी को बढ़ाएगी. इससे स्टील सिटी की पहचान और भी मजबूत होगी. परियोजनाएं मेक इन इंडिया के मंत्र के साथ पश्चिम बंगाल को आगे बढ़ने में मदद मिलेगी. इससे राज्य के युवाओं के लिए रोजगार के अवसर भी मिलेंगे.

Advertisement

पीएम मोदी ने कहा कि भारत में बदलाव का बड़ा पहलु मूलभूत सुविधाओं का विकास है. 4 करोड़ से अधिक गरीबों के पक्के घर, टॉयलेट, नई हाईवेज, नई सड़कें, घर-घर पहुंचा इंटरनेट का लाभ पश्चिम बंगाल सहित देश के अन्य राज्यों को मिल रहा है. दुर्गापुर की धरती नेशनल गैस ग्रिड का हिस्सा बन गयी है. इससे हजारों लोगों को रोजगार भी मिलेगा. उन्होंने कहा कि हमें 2047 तक भारत को विकसित बनना है. हमारा रास्ता विकास से सशक्तिकरण है. हम पश्चिम बंगाल को भारत की विकास यात्रा का मजूबत इंजन बनाएंगे.

पीएम मोदी ने कहा कि हमें 2047 तक भारत को विकसित बनाना है. हमारा रास्ता है- विकास से सशक्तिकरण रोजगार से आत्मनिर्भरता संवेदनशीलता से सुशासन है. उन्होंने कहा कि आज पूरी दुनिया में विकसित भारत के संकल्प की चर्चा है. इसके पीछे भारत में दिख रहे वो बदलाव हैं जिन पर विकसित भारत की इमारत का निर्माण हो रहा है. इन बदलावों का एक बड़ा पहलू भारत का इंफ्रास्ट्रक्चर है.

5400 करोड़ की परियोजना का किया उद्धाटन और शिलान्यास

पीएम मोदी ने कहा कि हमारा दुर्गापुर, स्टील सिटी होने के साथ ही भारत की श्रमशक्ति का भी एक बड़ा केंद्र है. भारत के विकास में दुर्गापुर की बहुत बड़ी भूमिका है, और आज इसी भूमिका को मजबूत करने का हमें अवसर मिला है.

 

उन्होंने कहा कि यहां 5,400 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ है. ये सभी परियोजनाएं यहां की कनेक्टिविटी को मजबूत करेंगी और गैस-आधारित परिवहन तथा अर्थव्यवस्था को बल देंगी.

गैस कनेक्टिविटी पर हुआ काफी काम

पीएम मोदी ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में देश में गैस कनेक्टिविटी पर काफी काम हुआ है. पिछले दशक में एलपीजी हर घर तक पहुंच गई है और दुनिया ने इसकी सराहना की है. हमने एक राष्ट्र, एक गैस विजन पर काम किया और प्रधानमंत्री ऊर्जा योजना तैयार की. इसके तहत पश्चिम बंगाल समेत भारत के छह पूर्वी राज्यों में पाइपलाइन बिछाई जा रही है.

उन्होंने कहा कि पूरे देश में हम एक ही लक्ष्य से एकजुट हैं: भारत को एक विकसित देश में बदलना. हमारा मिशन विकास के माध्यम से सशक्तिकरण, रोजगार के माध्यम से आत्मनिर्भरता और सुशासन के माध्यम से करुणा के सिद्धांतों पर आधारित है.

Advertisements