प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में करीब 5400 करोड़ रुपए की परियोजना का उद्घाटन और शिलान्यास किया. यह परियोजना मूलतः बांकुड़ा, पुरुलिया और दुर्गापुर से संबंधित हैं. पीएम मोदी ने कहा कि भारत के विकास में दुर्गापुर की अहम भूमिका है. 5400 करोड़ रुपये की परियोजना कनेक्टिविटी को बढ़ाएगी. इससे स्टील सिटी की पहचान और भी मजबूत होगी. परियोजनाएं मेक इन इंडिया के मंत्र के साथ पश्चिम बंगाल को आगे बढ़ने में मदद मिलेगी. इससे राज्य के युवाओं के लिए रोजगार के अवसर भी मिलेंगे.
पीएम मोदी ने कहा कि भारत में बदलाव का बड़ा पहलु मूलभूत सुविधाओं का विकास है. 4 करोड़ से अधिक गरीबों के पक्के घर, टॉयलेट, नई हाईवेज, नई सड़कें, घर-घर पहुंचा इंटरनेट का लाभ पश्चिम बंगाल सहित देश के अन्य राज्यों को मिल रहा है. दुर्गापुर की धरती नेशनल गैस ग्रिड का हिस्सा बन गयी है. इससे हजारों लोगों को रोजगार भी मिलेगा. उन्होंने कहा कि हमें 2047 तक भारत को विकसित बनना है. हमारा रास्ता विकास से सशक्तिकरण है. हम पश्चिम बंगाल को भारत की विकास यात्रा का मजूबत इंजन बनाएंगे.