लखीमपुर खीरी: पलियाकलां शहर के मोहल्ला किसान निवासी एक ई-रिक्शा चालक बेहोशी की हालत में संपूर्णानगर मार्ग स्थित राधा स्वामी सत्संग भवन के पास मिला. सूचना पर परिजन उसे उठाकर अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना पर पुलिस अस्पताल पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी. पलिया के किसान मोहल्ला निवासी काशीराम का पुत्र अशोक कुमार (35) ई-रिक्शा चलाता था.
अशोक कुमार संपूर्णानगर मार्ग से ई-रिक्शा में सवारी लेकर लालपुर ढाका की ओर गया था. बताया जाता है कि राधास्वामी सत्संग भवन के पास पहुंचने पर उसने ई-रिक्शा साइड में रोका. कुछ देर बाद उधर से निकल रहे लोगों की नजर जब उस पर पड़ी तो वह बेहोशी की हालत में था. मामले की किसी तरह से सूचना मिलने के बाद परिजन उसे उठाकर सीएचसी ले गए.
यहां देर रात डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी भी सीएचसी पहुंचे और मामले की जानकारी की. आज शव पोस्टमॉर्टम होकर आने के बाद उसका अंतिम संस्कार किया गया. थानाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी ने बताया कि मामला प्रथम दृष्टया दुर्घटना का लग रहा है, लेकिन फिर भी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा. जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.