बानसूर: कानूनगो ने मांगी 5000 हजार की रिश्वत, ACB की टीम ने जाल बिछाकर रंगे हाथों किया गिरफ्तार 

बानसूर: राजस्थान के बानसूर तहसील कार्यालय में आज उस समय हड़कंप मच गया, जब भ्रष्ट्राचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की टीम ने रिश्वतखोरी के मामले में दबिश दी. कार्रवाई के दौरान ऑफिस में कार्यरत कानूनगो महेन्द्र मोर्य को 5000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया. यह रिश्वत एक व्यक्ति से वसीयतनामा दर्ज कराने के बदले मांगी गई थी.

Advertisement

एसीबी की टीम ने मौके पर ही तहसील कार्यालय में तलाशी शुरू कर दी. पूरी कार्रवाई भिवाड़ी एसीबी डीएसपी परमेश्वर यादव के नेतृत्व में की गई. जानकारी के मुताबिक, रिश्वत की रकम जैसे ही आरोपी ने ली, टीम ने उसे मौके पर पकड़ लिया. इसके बाद कार्यालय में दस्तावेजों की जांच और अन्य कर्मचारियों से पूछताछ की गई.

पीड़ित ने मामले की शिकायत एसीबी से की जिसके बाद टीम ने योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई करते हुए आरोपी कानूनगो महेन्द्र मोर्य को रिश्वत लेते समय पकड़ लिया. आरोपी एसीबी को देखते ही रिश्वत राशि को बरामदे में फेंक दिया था. इसके बाद उसने अपनी गलती स्वीकार कर ली. इस कार्रवाई से तहसील कार्यालय सहित पूरे प्रशासनिक तंत्र में हड़कंप मच गया है. आरोपी महेन्द्र मोर्य के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले में आगे की वैधानिक प्रक्रिया की जा रही है.

Advertisements
Advertisement