Uttar Pradesh: भाजयुमो नेता की मौत में नया मोड़, परिजनों ने जताई जहर देकर हत्या की आशंका, दोस्त की भूमिका संदिग्ध

 

Advertisement1

Uttar Pradesh: अमेठी में बीजेपी युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष राहुल दूबे की मौत का मामला नया रुख ले रहा है, परिजनों ने सड़क दुर्घटना की बजाय जहर देकर हत्या की आशंका जताई है.

भुसियावां निवासी 27 वर्षीय राहुल दूबे 17 जुलाई की रात 10:30 बजे अपने मित्र अरविंद यादव और अन्य साथियों के साथ अमेठी बाईपास स्थित कालिका होटल में खाना खाने गए थे। खाने के बाद लौटते समय अरविंद ने परिजनों को राहुल के एक्सीडेंट की सूचना दी.

राहुल को पहले सीएचसी अमेठी ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। फिर उन्हें संजय गांधी अस्पताल, मुंशीगंज ले जाया गया, जहां भी डॉक्टरों ने मृत घोषित किया.

परिजनों का कहना है कि राहुल के शरीर पर कोई गंभीर चोट का निशान नहीं था। दुर्घटना स्थल पर केवल मामूली स्क्रैच और हल्का खून मिला। इस वजह से परिजनों को संदेह है कि राहुल को खाने या पेय पदार्थ में जहर दिया गया.

राहुल के चाचा ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने मामले की उच्चस्तरीय जांच और एफआईआर की मांग की है। उन्होंने राहुल के दोस्त अरविंद यादव की भूमिका को संदिग्ध बताया है.

अमेठी कोतवाली प्रभारी रवि सिंह ने बताया कि तहरीर मिल गई है और मामले की जांच की जा रही है.

Advertisements
Advertisement