डीडवाना-कुचामन: पेरिस हैंडबॉल वर्ल्ड कप और स्वीडन पार्टिल वर्ल्ड कप 2025 में भारत का प्रतिनिधित्व कर लौटे वंडर बॉय के नाम से मशहूर, डीडवाना के लाल तनवीर पड़िहार और मुख्य कोच राहुल भाकर का शहर में ऐतिहासिक स्वागत किया गया. इस अवसर पर बांगड़ अस्पताल चौराहे से शुरू होकर, मुख्य मार्गों से होते हुए सीकेएस अस्पताल तक एक भव्य वाहन रैली निकाली गई. जिसमें दोनों खेल नायक खुली जीप में सवार थे. इस दौरान जगह-जगह पुष्प वर्षा कर लोगों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया.
खिलाड़ी तनवीर पड़िहार, जो भारतीय हैंडबॉल टीम में बतौर गोलकीपर शामिल रहे, ने हाल ही में पेरिस वर्ल्ड कप में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. वहीं, कोच राहुल भाकर ने बतौर मुख्य प्रशिक्षक टीम का नेतृत्व किया. मीडिया से बातचीत के दौरान कुछ राहुल भाकर ने कहा कि आने वाला समय खेलों का है. आज के युवा अगर खेल के प्रति समर्पित रहें, तो वे अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंच सकते हैं. जरूरी है कि वे नशे से दूर रहें और अनुशासित जीवन अपनाएं. राजस्थान में खेलों की अपार संभावनाएं हैं, बस हमें संसाधन और सही मार्गदर्शन की जरूरत है.
गोलकीपर तनवीर पड़िहार ने भी अपनी यात्रा साझा करते हुए कहा कि मैंने 2022 में मारवाड़ स्पोर्ट्स एकेडमी से खेलना शुरू किया. निरंतर अभ्यास, फिटनेस और कोचिंग की बदौलत आज यह मुकाम हासिल किया है. मैं सभी युवाओं से कहना चाहता हूं कि असफलता से घबराएं नहीं, लगातार प्रयास करते रहें. मारवाड़ स्पोर्ट्स एकेडमी के अध्यक्ष डॉ. सोहन चौधरी ने इस मौके पर कहा कि डीडवाना जैसे कस्बे से निकले खिलाड़ी ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपनी प्रतिभा साबित कर दी है.
अगर सरकार और समाज खिलाड़ियों को आवश्यक संसाधन और सुविधाएं दे, तो ये युवा ओलंपिक जैसे मंचों पर भी देश का झंडा बुलंद कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि डीडवाना ने दिखा दिया है कि जब जज़्बा, जुनून और जनसमर्थन मिल जाए, तो एक छोटा शहर भी अंतरराष्ट्रीय मानचित्र पर अपनी छाप छोड़ सकता है. कार्यक्रम में उपस्थित भाजपा नेता रामाकिशन खीचड़ ने कहा कि डीडवाना का यह गौरव पूरे जिले के लिए प्रेरणास्पद है. उन्होंने प्रशासन से मांग की कि शहर में इंडोर गेम्स के लिए आधुनिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स की स्थापना की जाए, ताकि और खिलाड़ी उभर सकें.
भाजपा नेता श्याम प्रताप सिंह राठौड़ ने कहा कि तनवीर और राहुल ने न केवल खेल में उत्कृष्टता दिखाई, बल्कि युवाओं के लिए एक आदर्श प्रस्तुत किया है. यह साबित करता है कि छोटे शहरों में भी बड़ी प्रतिभाएं जन्म लेती हैं. वहीं युवा समाजसेवी योगेश लाल शर्मा ने कहा कि यह पल डीडवाना के हर नागरिक के लिए गर्व का है. तनवीर और राहुल जैसे युवाओं ने यह दिखा दिया है कि जुनून, मेहनत और मार्गदर्शन के साथ कोई भी युवा देश का नाम रोशन कर सकता है.
इस अवसर पर डॉ. बजरंग सिंह राठौड़, बाबू खां बेगाना, अब्दुल रहीम पड़िहार, सरपंच नवाज शरीफ, जुनैद कोटवाल, हुसैन रजा खूनखुना, आनंद अंबापा सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी, युवा और समाजसेवी उपस्थित रहे. इस भव्य आयोजन ने न सिर्फ डीडवाना को गौरवान्वित किया, बल्कि यह भी दर्शाया कि यहां के युवाओं में अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचने की क्षमता है, जरूरत है तो सिर्फ समर्थन और संसाधनों की.