Bihar: जमुई पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. जिले के टॉप-10 कुख्यात अपराधियों में शामिल और ₹50,000 के इनामी बदमाश मंजीत कुमार सिंह को जमुई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
उसकी गिरफ्तारी एसटीएफ और चंद्रदीप थाना की संयुक्त कार्रवाई में नाटापुल के पास से की गई, जब वह आढ़ा से अलीगंज की तरफ जा रहा था. 21 वर्षीय मंजीत कुमार सिंह, सोनखार गांव (थाना-चंद्रदीप) का रहने वाला है और लंबे समय से फरार चल रहा था. उस पर हत्या, हत्या की कोशिश, रंगदारी, लूट और आर्म्स एक्ट जैसे गंभीर आरोपों में आधा दर्जन से भी ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं,
मंजीत पर दर्ज प्रमुख मामले वर्ष 2019 से लेकर 2025 तक हत्या, रंगदारी व लूट जैसे मामलों में शामिल हैं,. वहीं वर्ष 2020 में एक हत्या के मामले में नामजद है साथ ही पुलिस व सरकारी कर्मचारियों पर हमला करने का भी आरोप है. हालांकि मंजीत कुमार सिंह कई बार आर्म्स एक्ट के तहत भी पकड़ा जा चुका है.इस कार्रवाई में चंद्रदीप थाना की पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार सिंह, एसटीएफ की टीम और गश्ती दल शामिल थे.
पुलिस अधीक्षक जमुई विश्वजीत दयाल ने बताया कि इस गिरफ्तारी से इलाके में आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगेगा और अपराधियों में भय का माहौल बनेगा। साथ हीं उन्होंने आम जनता से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत नजदीकी थाना को दें.