डीडवाना-कुचामन: जिले के गच्छीपुरा रेलवे स्टेशन के पास शुक्रवार सुबह बड़ा रेल हादसा हुआ. जोधपुर से जयपुर की ओर जा रही एक मालगाड़ी के सात डिब्बे पटरी से उतर गए, जिससे जयपुर-जोधपुर रेलमार्ग पर रेल यातायात ठप हो गया। हादसे के तुरंत बाद रेलवे प्रशासन और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया गया.
घटना की जानकारी मिलते ही जोधपुर रेल मंडल से अधिकारियों की एक विशेष टीम और इंजीनियरिंग विभाग के विशेषज्ञों को मेड़ता रोड जंक्शन से विशेष ट्रेन द्वारा घटनास्थल के लिए रवाना किया गया.
यात्री गाड़ियों को बीच रास्ते में रोका गया
हादसे के कारण कई यात्री ट्रेनों को अलग-अलग स्टेशनों पर रोकना पड़ा, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा.
बीकानेर से जयपुर जा रही लीलन एक्सप्रेस को डेगाना स्टेशन पर रोक दिया गया.
जोधपुर से वाराणसी जाने वाली मरुधर एक्सप्रेस को जालसू स्टेशन पर रोक दिया गया है. दोनों ट्रेनें कई घंटों से रुकी हुई हैं और यात्री गर्मी और असुविधा के बीच परेशान हैं.
रेलवे ने कई ट्रेनों के मार्ग बदले
रेलवे ने स्थिति को देखते हुए कुछ ट्रेनों को वैकल्पिक मार्गों से चलाने का निर्णय लिया है:
गाड़ी संख्या 14814, भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस अब वाया फुलेरा-अजमेर-मारवाड़ जंक्शन-लूणी होकर चलाई जा रही है.
गाड़ी संख्या 14865, वाराणसी सिटी-जोधपुर एक्सप्रेस भी अब इसी मार्ग से संचालित की जा रही है.
गाड़ी संख्या 14813, जोधपुर-भोपाल एक्सप्रेस अब वाया डेगाना–डीडवाना–रतनगढ़–चूरू–सीकर–रींगस–जयपुर होकर चलाई जा रही है.
मरम्मत कार्य जारी, जांच शुरू
रेलवे की इंजीनियरिंग और तकनीकी टीम ने मौके पर पहुंचकर पटरियों की जांच शुरू कर दी है. भारी उपकरणों की मदद से पटरी से उतरे डिब्बों को पटरी पर लाने का कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि प्रथम दृष्टया हादसे की वजह तकनीकी खराबी हो सकती है, लेकिन विस्तृत जांच के बाद ही सही कारण सामने आएगा.