मध्यप्रदेश: जबलपुर में भारतीय जनता युवा मोर्चा के नेता को अवैध रूप से शराब परिवहन करते हुए पकड़ा गया है. युवा मोर्चा नेता का नाम प्रशांत राय है, जो मझौली ब्लॉक में भारतीय जनता युवा मोर्चा का कार्यालय मंत्री है. आबकारी विभाग के अधिकारी के मुताबिक, 15 जुलाई की रात सिहोरा मझौली मार्ग पर एक युवक को बाइक से शराब तस्करी करते हुए पकड़ा गया था, इस कार्रवाई के दौरान ही एक ऑल्टो के कार को रोककर भी तलाशी ली गई, जिसमें पीछे की सीट और डिक्की में 20 पेटी देशी शराब रखी पाई गई. कार चला रहे युवक का नाम प्रशांत राय है, जिसे हिरासत में लिया गया और कार एवं शराब को जब्त कर लिया गया.
जब्त की गई शराब की अनुमानित कीमत करीब 5 लाख रुपए है, वहीं प्रशांत राय के संबंध में जानकारी जुटाई गई तो पता चला कि वह भारतीय जनता युवा मोर्चा का पदाधिकारी है. यह जानकारी सामने आते ही शराब तस्करी का यह मामला सुर्खियों में आ गया और भाजपा से जुड़े होने के कारण संगठन भी एक्टिव हो गया.
बहरहाल अब सोशल मीडिया में भाजपा से जुड़े युवा नेता द्वारा शराब तस्करी की जानकारी के साथ प्रशांत राय द्वारा भाजपा के एक स्थानीय विधायक को जन्मदिन की बधाई देने वाली तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं और तरह-तरह की चर्चाएं राजनैतिक गलियारों में शुरू हो गई हैं.