उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जनपद में भिनगा – इकौना मार्ग पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक और साइकिल सवार दंपति की टक्कर हो गई, जिसमें बाइक सवारी युवक सहित साइकिल सवार दंपति बुरी तरीके से घायल हो गए.
हादसे के पश्चात मौके पर काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई और एंबुलेंस के माध्यम से घायल तीनों लोगों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इकौना ले जाया गया जहां पर प्राथमिक उपचार के पश्चात चिकित्सकों ने तीनों की हालत गंभीर देखते हुए संयुक्त जिला चिकित्सालय भिनगा इलाज के लिए रेफर कर दिया है.
पूरा मामला इकौना भिनगा सड़क मार्ग का है जहां पर इकौना के ग्राम चौबे जोत निवासी महेश उम्र 28 वर्ष मोटरसाइकिल से जा रहा था इसी दौरान दवा लेने जा रहे साइकिल सवार दंपति को टक्कर मार दी हादसे में ग्राम दहावार कला के हृदय राम उम्र 65 वर्ष और उनकी पत्नी कलावती उम्र 60 वर्ष घायल हो गई दोनों महरौली कैंप में दवा लेने जा रहे थे टक्कर इतनी जोरदार थी की बाइक सवार महेश भी गंभीर रूप से घायल हो गया.
स्थानीय लोगों की मदद से तत्काल एंबुलेंस को बुलवाया गया और तीनों घायलों को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इकोना ले जाया गया जहां पर प्राथमिक उपचार के पश्चात चिकित्सकों ने तीनों की हालत गंभीर देखते हुए इलाज के लिए संयुक्त जिला चिकित्सालय भिनगा रेफर कर दिया है.