स्कूली छात्राओं ने सरकारी शिक्षक पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप: ग्रामीणों ने स्कूल गेट पर जड़ा ताला, पुलिस ने शिक्षक को किया गिरफ्तार 

दौसा: जिले के बांदीकुई विधानसभा क्षेत्र के बसवा उपखंड से स्कूली छात्रों से छेड़छाड़ का एक मामला सामने में आया है. मामला राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय का है, जहां पर आठवीं कक्षा की छात्राओं से स्कूल के ही टीचर पर छेड़छाड़ करने का आरोप है. ग्रामीणों ने शुक्रवार को राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय का घेराव करते हुए मुख्य गेट पर ताला जड़कर हंगामा किया. शिक्षक पर स्कूली छात्राओं से छेड़छाड़ की शिकायत लेकर विद्यालय पहुंचे परिजनों की सुचना पुलिस को मिलते ही मौके पर पहुंची और पुलिस ने आरोपित सरकारी शिक्षक राजेंद्र गुर्जर को हिरासत में ले लिया है.

Advertisement

छात्रा के परिजनों का कहना है कि पिछले दो सालों से बालिकाओं के साथ लगातार छेड़छाड़ करता आ रहा है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि अनुचित व्यवहार इन छात्रों से किया जा रहा था, जिसको लेकर आज स्कूली छात्रा ने हिम्मत जुटाते पूरा वाक्या परिजनों को बताया.

वहीं बसवा थाना अधिकारी सचिन शर्मा का कहना है कि राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में स्कूली छात्राओं से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. तीन छात्राओं के परिजनों की शिकायत के आधार पर मामला पोक्सो एक्ट सहित छेड़छाड़, अश्लील हरकत करने और एसटी-एससी की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

परिजनों से बात करने के दौरान ग्रामीणों ने बताया है शिक्षक स्कूली छात्राओं से लंबे समय से छेड़छाड़ करता आ रहा है. आरोपित के खिलाफ शख्त कार्रवाई की मांग करते हुए गुस्साए ग्रामीणों ने स्कूल पर ताला जड़कर विरोध-प्रदर्शन करते हुए अपना आक्रोश व्यक्त किया है.

Advertisements