मिर्ज़ापुर: चुनार रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी के तीन डिब्बे डिरेल, मचा हड़कंप

मिर्ज़ापुर: जिले के चुनार रेलवे स्टेशन पर एक मालगाड़ी के तीन डिब्बे डिरेल होने से हड़कंप मच गया. मालगाड़ी लाइन पर तीनों डिब्बों के डिरेल होने से हड़कंप मचने के बाद मौके पर रेलवे के अधिकारी पहुंचे. बाद में मालगाड़ी के डिरेल होने की सूचना पर सचल दल मौके पर पहुंचा और डिरेल हुए डिब्बों को पटरी पर लाने में अधिकारी जुटे रहे हैं.

Advertisement

दूसरी ओर मालगाड़ी के डिरेल होने के कारणों की रेलवे अधिकारी जांच करने में जुट गए हैं. संयोग अच्छा रहा है कि यह मालगाड़ी के अलग लाइन पर हुआ, अन्यथा यात्री ट्रेनों का परिचालन भी बुरी तरह से प्रभावित होता. बताते चलें कि मिर्जापुर का चुनार रेलवे स्टेशन व्यस्ततम रेलवे स्टेशन है, जहां से चोपन, सोनभद्र के रास्ते झारखंड, सिंगरौली के लिए लाईन कटती है.

जबकि एक लाइन वाराणसी के लिए जाती है. चुनार रेलवे स्टेशन दिल्ली हावड़ा रेल रुट पर स्थित है, जहां बराबर राजधानी सहित कई प्रमुख ट्रेनों का परिचालन होता है.

Advertisements