अयोध्या: 3400 मीटर लंबी सुरक्षा दीवार से घिरेगा राम मंदिर, अगस्त से शुरू होगा बाउंड्रीवाल का निर्माण…परिसर की सुरक्षा होगी और भी मजबूत

अयोध्या: श्रीराम जन्मभूमि मंदिर की सुरक्षा अब और मजबूत होगी. मंदिर ट्रस्ट ने पूरे परिसर को अभेद्य सुरक्षा घेरे में लाने की तैयारी कर ली है. इसके तहत मंदिर के चारों ओर 3400 मीटर लंबी और 16 फीट ऊंची बाउंड्रीवाल बनाई जाएगी. इस पर आधुनिक सुरक्षा उपकरण, कटीले तार, सेंसर और वॉच टावर भी लगेंगे. अगस्त 2025 से इसका निर्माण शुरू होगा, जो छह से आठ महीने में पूरा होगा.

Advertisement

ट्रस्टी डॉ. अनिल मिश्रा ने बताया कि निर्माण की शुरुआत उत्तरी दिशा से की जाएगी. सुरक्षा बलों के पेट्रोलिंग के लिए दीवार के अंदर 20 फीट चौड़ा खाली क्षेत्र छोड़ा जाएगा. चार भव्य द्वार भी बनाए जा रहे हैं, जिनके नाम रामानंदाचार्य, माधवाचार्य, शंकराचार्य और रामानुजाचार्य के नाम पर होंगे.

प्रस्तावित दीवार की परिधि में आने वाले प्राचीन मठों और मंदिरों की धार्मिक मर्यादा बनाए रखने के लिए ट्रस्ट, जिला प्रशासन और संत समाज के बीच लगातार समन्वय हो रहा है. इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड को इस प्रोजेक्ट की जिम्मेदारी सौंपी गई है. करीब 80 से 90 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली यह दीवार अयोध्या की आध्यात्मिक विरासत को सुरक्षित और संरक्षित रखने में मील का पत्थर साबित होगी.

 

Advertisements