गोण्डा: जिले के विभिन्न विकास खण्डों में दिव्यांग बच्चों के चिन्हांकन और पुनर्वासन के लिए विशेष शिविरों का आयोजन किया जा रहा है. यह शिविर 21 जुलाई से प्रारंभ होकर 11 अगस्त 2025 तक चलेंगे. शिविरों का संचालन विकास खण्डवार बीआरसी (ब्लॉक संसाधन केन्द्र) पर किया जाएगा. इन शिविरों में दिव्यांग बच्चों को सहायक उपकरण उपलब्ध कराने के लिए चिन्हांकन किया जाएगा. इसके लिए पात्र बच्चों के पास मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा जारी न्यूनतम 40 प्रतिशत दिव्यांगता प्रमाण-पत्र, गरीबी रेखा से नीचे का आय प्रमाण-पत्र (ग्राम प्रधान द्वारा निर्गत), निवास प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड, दो पासपोर्ट साइज फोटो और अभिभावक का मोबाइल नंबर होना अनिवार्य है.
पंजीकरण शिविर स्थल पर सुबह 10 बजे से शाम 3 बजे तक किया जाएगा. शिविरों की शुरुआत 21 जुलाई को झंझरी विकास खण्ड के बीआरसी दर्जीकुंआ से होगी. इसके बाद 22 जुलाई को पण्डरी कृपाल, 23 को रूपईडीह, 24 को इटियाथोक, 25 को मुजेहना, 26 को मनकापुर, 28 को छपिया, 29 को बभनजोत, 31 को तरबगंज, 1 अगस्त को वजीरगंज, 2 को नवाबगंज, 4 को बेलसर, 5 को करनैलगंज, 6 को हलधरमऊ, 7 को परसपुर, 8 को कटरा बाजार और 11 अगस्त को महाराजगंज नगर क्षेत्र के कम्पोजिट विद्यालय में शिविर आयोजित किया जाएगा.
जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी गौरव स्वर्णकार ने बताया कि यह अभियान विशेष रूप से उन बच्चों को ध्यान में रखकर चलाया जा रहा है, जिन्हें अब तक किसी कारणवश सहायता नहीं मिल पाई है. उन्होंने अभिभावकों से अपील की है कि वे सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ निर्धारित तिथि पर शिविर में पहुँचकर बच्चों का पंजीकरण कराएं, ताकि उन्हें समय से आवश्यक उपकरण उपलब्ध कराए जा सकें.