सीधी: फरार आरोपियों की गिरफ्तारी पर 30 हजार का इनाम, आईजी रीवा जोन ने की घोषणा

सीधी: विभिन्न अपराधों में लंबे समय से फरार चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी पर इनाम राशि घोषित की गई है. पुलिस महानिरीक्षक के द्वारा यह निर्देश दिए गए हैं और इनाम घोषित किया गया है. जिसमें से कई आरोपी सीधी जिले के भी हैं, जिनके ऊपर इनाम राशि घोषित की गई है. पुलिस महानिरीक्षक रीवा जोन रीवा गौरव राजपूत ने फरार आरोपी की गिरफ्तारी पर 30 हजार रूपये का इनाम घोषित किया है.

Advertisement

उन्होंने कहा है कि जो भी व्यक्ति आरोपी को गिरफ्तार करेंगा या गिरफ्तारी के लिए ऐसी सूचना देगा, जिसके आधार पर फरार आरोपी की गिरफ्तारी हो सके इनाम राशि के पुरस्कार से पुरस्कृत किया जाएगा. इनाम वितरण का अंतिम निर्णय पुलिस महानिरीक्षक रीवा का मान्य होगा. जानकारी के मुताबिक, ग्राम मल्देवा थाना रामपुर नैकिन जिला सीधी के अतिबल कोल पिता भूरा कोल तथा नंदलाल कोल पिता जेठू कोल की गिरफ्तारी पर 30 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया गया है.

उक्त के संबंध में अधिक जानकारी पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय रीवा से प्राप्त की जा सकती है. बता दें कि आरोपी लंबे समय से फरार है. मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों के ऊपर इनाम राशि घोषित की गई है, जो भी व्यक्ति इनका पता बताएगा उसे इनाम राशि से पुरस्कृत किया जाएगा. जिसकी जानकारी गोपनी रखी जाएगी.

Advertisements