मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज ने वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही (Q1FY26) में शानदार मुनाफा कमाया है. कंपनी का शुद्ध मुनाफा 78.32% बढ़कर 26,994 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में यह 15,138 करोड़ रुपए था.
कंपनी की कुल ऑपरेशनल कमाई भी बढ़ी है. Q1FY26 में रिलायंस की ऑपरेशनल कमाई 2,48,660 करोड़ रुपए रही, जो पिछले साल Q1FY25 में 2,36,217 करोड़ रुपए थी. यानी सालाना आधार पर इसमें 5.27% की बढ़त दर्ज हुई है.
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी ने कहा, रिलायंस ने वित्त वर्ष 2026 की शुरुआत मजबूत और हर तरफ से बेहतर प्रदर्शन के साथ की है. 2026 की पहली तिमाही में कंपनी का कुल EBITDA पिछले साल की तुलना में काफी बढ़ा है, जबकि दुनिया भर की आर्थिक स्थिति में काफी उतार-चढ़ाव रहा. रिटेल बिजनेस में हमारे ग्राहकों की संख्या बढ़कर 35.8 करोड़ हो गई है. हमारे कामकाज में भी कई सुधार हुए हैं. हम अपने खुद के FMCG ब्रांड्स पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं, ताकि भारतीय ग्राहकों की पसंद के हिसाब से अच्छे प्रोडक्ट्स दे सकें. हमारा रिटेल बिजनेस हर तरह की जरूरतें पूरी करने के लिए और भी मजबूत हो रहा है, चाहे वो रोजमर्रा की चीजें हों या खास प्रोडक्ट्स, और ये सब हम कई चैनलों के जरिए कर रहे हैं.
1. रिटेल बिजनेस
रिलायंस रिटेल का रेवेन्यू बढ़कर 84,171 करोड़ रुपए हो गया है, जो पिछले साल के मुकाबले 11.3% ज्यादा है. कंपनी का EBITDA भी बढ़कर 6,381 करोड़ रुपए पहुंच गया है.
2. रिलायंस जियो
जियो ने 200 मिलियन (20 करोड़) 5G सब्सक्राइबर का आंकड़ा पार कर लिया है और इसके होम ब्रॉडबैंड कनेक्शन भी 2 करोड़ से ज्यादा हो गए हैं. जियोएयरफाइबर अब दुनिया की सबसे बड़ी FWA (फिक्स्ड वायरलेस एक्सेस) सर्विस बन गई है. जियो प्लेटफॉर्म्स का EBITDA 24% बढ़कर 18,135 करोड़ रुपए हो गया है और मार्जिन में भी 210 बेसिस पॉइंट्स का सुधार हुआ है. जियोहॉटस्टार ने अब तक का सबसे बड़ा IPL दिखाया, जिसे 652 मिलियन (65.2 करोड़) से ज्यादा लोगों ने डिजिटल पर देखा और एक साथ 5.52 करोड़ लोग लाइव जुड़े थे.
3. ऑयल एंड गैस सेगमेंट
इस सेगमेंट ने Q1FY26 में स्थिर प्रदर्शन किया है. EBITDA 4,996 करोड़ रुपए रहा, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में यह 5,210 करोड़ रुपए था.
4. RIL का O2C बिजनेस
ऑयल एंड गैस सेगमेंट ने स्थिर मुनाफा दिया है EBITDA 4,996 करोड़ रुपए, पिछले साल Q1FY25 में यह 5,210 करोड़ था.
नई सर्विस का विस्तार कर रहा Jio
रिलायंस जियो इंफोकॉम से चेयरमैन आकाश अंबानी ने कहा, इस तिमाही में जियो ने एक बड़ा मुकाम हासिल किया है।.हमारे 5G ग्राहकों की संख्या 20 करोड़ से ज्यादा हो गई है और होम सर्विस के ग्राहकों की संख्या 2 करोड़ से अधिक हो गई है. जियो अपने यूजर्स के लिए नई जनरेशन की सर्विस ला रहा है, जैसे JioGames Cloud और JioPC सस्ती कीमत पर ला रहा है. ताकि भारत में डिजिटल सेवाओं को बढ़ावा दिया जा सके. जियो मजबूत तकनीकी ढांचा बना रहा है और 5G और ब्रॉडबैंड में अपनी लीडरशिप और बढ़ा रहा है. यह देश में AI को बढ़ाने में भी मदद करेगा.
ईशा अंबानी के नेतृत्व में चमका रिटेल बिजनेस
रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड की एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर ईशा अंबानी ने कहा, इस तिमाही में रिलायंस रिटेल ने अच्छा प्रदर्शन किया है. हम कामकाज में सुधार, नए इलाकों में विस्तार और बेहतर प्रोडक्ट देने पर लगातार ध्यान दे रहे हैं. हम नई तकनीक और अलग तरह के प्रोडक्ट्स में निवेश कर रहे हैं, जिससे हम अपने ग्राहकों को बेहतर सेवा दे पा रहे हैं और तेजी से बढ़ रहे हैं.