नक्सलियों के लिए मानूसन ऑफर: डीजीपी ने कहा- बेहतरीन सरेंडर पॉलिसी का उठाएं लाभ, एनकाउंटर से बचें

रांची: झारखंड पुलिस ने साल 2025 में नक्सलियों के खिलाफ अभूतपूर्व कार्रवाई करते हुए 17 कुख्यात नक्सलियों को विभिन्न एनकाउंटरों में ढेर कर दिया है. इनमें एक करोड़ से लेकर एक लाख रुपये तक के इनामी नक्सली शामिल हैं.

Advertisement

आमतौर पर मानसून में नक्सल विरोधी अभियानों की रफ्तार धीमी पड़ जाती है, लेकिन इस बार सारंडा से झुमरा तक पुलिस और नक्सलियों के बीच घमासान जारी है. इस दौरान झारखंड पुलिस ने नक्सलियों को एक अनोखा ‘मानसून ऑफर’ दिया है – हथियार डालकर आत्मसमर्पण करें, ओपन जेल में परिवार के साथ रहें और सरकार की आकर्षक सरेंडर नीति का लाभ उठाएं. इस अभियान के साथ-साथ पुलिस साइबर ऑपरेशन्स (साई ऑप्स) के जरिए पोस्टर और प्रचार के माध्यम से नक्सलियों की जानकारी देने वालों को इनाम देने की योजना को भी बढ़ावा दे रही है.

डीजीपी का बयान (ईटीवी भारत)

मानसून में घमासान: नक्सलियों को नहीं मिली राहत

मानसून का मौसम नक्सलियों के लिए हमेशा से राहत का समय माना जाता रहा है, क्योंकि बारिश और जंगलों की विषम परिस्थितियों में सुरक्षाबलों का अभियान धीमा पड़ जाता है. लेकिन साल 2025 में झारखंड पुलिस ने इस धारणा को तोड़ दिया है. सारंडा, चाईबासा, बोकारो, लातेहार, और झुमरा जैसे नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) ने संयुक्त अभियान चलाकर नक्सलियों को भारी नुकसान पहुंचाया है. इस साल जनवरी से 18 जुलाई 2025 तक 17 नक्सलियों को एनकाउंटर में मार गिराया गया, जबकि 197 नक्सलियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचाया गया. इसके अलावा, 10 नक्सलियों ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया है.

2025 में एनकाउंटर: नक्सलियों को बड़ा झटका

साल 2025 में झारखंड पुलिस ने नक्सलियों के खिलाफ कई बड़े एनकाउंटर किए, जिनमें कई कुख्यात इनामी नक्सली मारे गए. कुछ प्रमुख एनकाउंटरों का विवरण:

21 जनवरी 2025, बोकारो: गोमिया प्रखंड के लुगुबुरू पहाड़ी के जंगलों में हुए एनकाउंटर में एरिया कमांडर शांति देवी और नक्सली कदर मनोज टुडू को मार गिराया गया.

29 जनवरी 2025, चाईबासा: एक करोड़ रुपये के इनामी नक्सली एनाल्डा की महिला मित्र हेमंत मांगियां और जोनल कमांडर संजय गंझु को ढेर किया गया.

जनवरी 2025, रामगढ़: स्प्लिंटर ग्रुप के नक्सली राहुल तुरी को एनकाउंटर में मार गिराया गया.

21 अप्रैल 2025, चाईबासा: झारखंड पुलिस ने नक्सल इतिहास का सबसे बड़ा एनकाउंटर किया, जिसमें एक साथ आठ नक्सलियों को मार गिराया गया. इनमें एक करोड़ रुपये का इनामी नक्सली विवेक मांझी उर्फ प्रयाग मांझी भी शामिल था.

16 जुलाई 2025, बोकारो: लुगू पहाड़ के काशीटांड़ जंगल में हुए एनकाउंटर में पाँच लाख रुपये के इनामी सब-जोनल कमांडर कुंवर मांझी उर्फ सहदेव मांझी को मार गिराया गया. इस ऑपरेशन में एक AK-47 राइफल भी बरामद की गई. हालांकि, इस मुठभेड़ में CRPF की 209 कोबरा बटालियन का एक जवान शहीद हो गया.

Advertisements