उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले के रहने वाले एक युवक ने शेयर मार्केट में ऑप्शन ट्रेडिंग के जरिए 55 लाख रुपए गंवा दिए. मिडिल क्लास फैमिली ताल्लुक रखने वाले युवक ने छोटे-छोटे निवेश से शुरुआत की. वह लालच के जाल में ऐसा फंसा कि उसने ट्रेडिंग के लिए बैंक और रिश्तेदारों से 45 लाख रुपए का कर्ज तक ले लिया. कुल मिलाकर उसने कुछ महीनों के भीतर ही 55 लाख रुपये गंवा दिए.
अब शादीशुदा युवक का पूरा परिवार के गंभीर आर्थिक संकट आ गया है. आलम ये है कि बच्चों की पढ़ाई तक छूट गई और घर में खाने तक की किल्लत हो गई. अब युवक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर सहायता की मांग की है. आइए जानते हैं आखिर शेयर मार्केट में ऑप्शन ट्रेडिंग क्या होती है, जिसमें फंसकर युवक ने पूरे परिवार को मुसीबत के मुंह में धकेल दिया.
ऑप्शन ट्रेडिंग शेयर मार्केट में निवेश करने का एक खास तरीका है. इसमें आप सीधे शेयर नहीं खरीदते, बल्कि आपको भविष्य में किसी तय कीमत पर शेयर खरीदने या बेचने का अधिकार मिलता है. इस अधिकार के बदले आपको थोड़ा पैसा देना पड़ता है, इसे प्रीमियम कहते हैं. ऑप्शन दो तरह के होते हैं कॉल ऑप्शन और पुट ऑप्शन.
कॉल ऑप्शन क्या है?
कॉल ऑप्शन यह आपको तय समय के अंदर एक तय कीमत पर शेयर खरीदने का अधिकार देता है. मान लीजिए किसी शेयर की कीमत आज 100 रुपए है. आपने कॉल ऑप्शन लिया कि आप एक महीने तक 100 रुपए में यह शेयर खरीद सकते हैं. अगर एक महीने बाद उस शेयर की कीमत 150 रुपए हो जाती है, तो आप 100 रुपए में खरीदकर मुनाफा कमा सकते हैं.
पुट ऑप्शन क्या है?
पुट ऑप्शन यह आपको तय समय के अंदर एक तय कीमत पर शेयर बेचने का अधिकार देता है. मान लीजिए आपने पुट ऑप्शन लिया है कि आप 100 रुपए में शेयर बेच सकते हैं. अगर बाद में कीमत 60 रुपए रह जाती है, तब भी आप 100 रुपए में बेचकर मुनाफा कमा सकते हैं.
कैसे हो सकता है नुकसान
ऑप्शन ट्रेडिंग में नुकसान तब हो सकता है जब बाजार का दाम आपके अंदाजे के हिसाब से नहीं चलता और ऐसा अक्सर होता है. ऑप्शन खरीदते समय आप प्रीमियम देते हैं. अगर शेयर का दाम आपकी उम्मीद के हिसाब से नहीं बढ़ा या नहीं घटा तो एक्सपायरी डेट तक ऑप्शन का इस्तेमाल ही नहीं करेंगे. इस स्थिति में आपका दिया हुआ प्रीमियम पैसा पूरा का पूरा डूब जाता है. जब आप ऑप्शन बेचते हैं तो आपको प्रीमियम तो मिल जाता है, लेकिन आपको किसी और को तय कीमत पर शेयर खरीदने या बेचने का वादा करना पड़ता है. अगर बाजार की कीमत उल्टी दिशा में बहुत ज्यादा चली गई तो आपको अनलिमिटेड नुकसान हो सकता है.
निवेशकों को रखना चाहिए इन बातों का ध्यान
शेयर बाजार में पैसा लगाने पर फायदा हो सकता है, लेकिन इसके साथ रिस्क भी होता है. इसलिए जरूरी है कि रिसर्च करके ही निवेश करना चाहिए. किसी भी कंपनी के शेयर में पैसा लगाने से पहले उसकी फाइनेंशियल स्थिति, बिजनेस मॉडल और ग्रोथ की संभावनाओं जानना चाहिए. सिर्फ अफवाहों या किसी के कहने पर शेयर कभीनहीं खरीदना चाहिए. जल्दी अमीर बनने के लालच में नहीं पड़ना चाहिए. एक ही शेयर में सारा पैसा नहीं लगाना चाहिए. डर या लालच में आकर जल्दी-जल्दी खरीदफरोख्त नहीं करना चाहिए. हमेशा भरोसेमंद सोर्स से ही जानकारी लेना चाहिए. फर्जी टिप्स या सोशल मीडिया पर आए झूठे दावों से बचना चाहिए. सबसे जरूरी बात ये है कि अपनी क्षमता के हिसाब से निवेश करना चाहिए. कभी उधार लेकर या जरूरत के पैसों से निवेश नहीं करना चाहिए.