मेरी बीबी का किसी और से…’, पति ने ससुर को बताया, गुस्से में पत्नी ने पीट दिया; युवक ने खा लिया जहर

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के नवाबगंज थाना क्षेत्र के ईध जागीर गांव में एक युवक ने पत्नी और उसके प्रेमी की प्रताड़ना से परेशान होकर जहर खा लिया. उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आरोपी पत्नी व उसके प्रेमी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी. मामला नवाबगंज कस्बे से सटे गांव ईध जागीर के मोहल्ला शक्तिनगर का है. यहां रहने वाले मोहनलाल के बेटे अजीत कुमार की शादी पीलीभीत जिले के बरखेड़ा थाना क्षेत्र के गजाड़ा गांव निवासी संध्या से हुई थी. शादी के बाद दोनों नोएडा में रहकर काम कर रहे थे, लेकिन कुछ समय बाद दोनों के रिश्ते में खटास आ गई.

Advertisement

अजीत के पिता का आरोप है कि उनकी बहू संध्या के संबंध बरेली के क्योलड़िया थाना क्षेत्र के बबूरी गांव के एक युवक से हो गए थे. अजीत को इस बात की जानकारी तब हुई, जब उसने अपनी पत्नी को उस युवक के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया. इस पर अजीत ने इसकी शिकायत अपने ससुर और पिता से की. शिकायत करने के बाद संध्या और उसका प्रेमी बौखला गए. आरोप है कि दोनों ने अजीत के साथ मारपीट की और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया. कई दिनों तक तनाव में रहने के बाद अजीत ने 15 जुलाई को जहरीला पदार्थ खा लिया.

अजीत की हालत बिगड़ने पर परिजनों ने उसे इलाज के लिए बरेली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. डॉक्टरों ने काफी कोशिश की, लेकिन उसकी जान नहीं बच पाई. अजीत की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. सूचना मिलने पर नवाबगंज पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. अजीत के पिता मोहनलाल ने थाने में तहरीर देकर बेटे की मौत के लिए बहू संध्या और उसके कथित प्रेमी को जिम्मेदार ठहराया. पुलिस ने दोनों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है.

पारिवारिक विवाद बना जानलेवा

इस घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है. ग्रामीणों का कहना है कि अजीत शांत स्वभाव का युवक था, लेकिन कुछ महीनों से वह मानसिक तनाव में था. परिजन भी मानते हैं कि घरेलू कलह और पत्नी की प्रताड़ना ने उसे आत्महत्या करने पर मजबूर कर दिया. नवाबगंज थाना प्रभारी अरुण श्रीवास्तव का कहना है कि मामला गंभीर है. परिजनों की शिकायत के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और जांच शुरू कर दी गई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Advertisements